Spread the love

रविवार के दिन IPL 2024 के दो बड़े मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस होगा, जबकि दूसरा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH आमने-सामने होंगे, बेंगलुरु  और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में होगा, वहीं, दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) चेपॉक में आमने-सामने होंगे. एक महीने के बाद मिली जीत के बाद प्ले ऑफ के लिए बेंगलुरु की उम्मीदें फिर से जग गई हैं, जबकि गुजरात ये मैच जीतने के साथ ही पॉइंट्स के मामले में और 4 टीमों की बराबरी कर लेगी, दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स को टॉप-4 में वापसी के लिए ये मैच जीतना जरूरी है, हैदराबाद भी अपना आखिरी मुकाबला हारकर आ रही है, अगर फिर हारी तो उसके सिर पर भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा ।

ये भी पढ़ें-जानिए किन राज्यों की सभी सीटों पर हो चुकी मतदान, चुनावी शोर थमा

IPL 2024 में आज सबसे पहले दोपहर में गुजरात टाइटन्स (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच टक्कर होगी, यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा, यह शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम का घरेलू मैदान है, जिसका उन्हें फायदा मिल सकता है,

जबकि इस मुकाबले के बाद शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच टक्कर होगी, यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा, जो ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली CSK टीम का होम ग्राउंड है, यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा ,

ये भी पढ़ें-बिजली विभाग ने दिया झटका, चुनाव खत्म होते ही बिजली के दाम में 7 फीसदी की बढ़ोतरी

वही IPL 2022 में आई गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अभी तक 3 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें गुजरात की टीम बेंगलुरु पर भारी पड़ी है, तीन मैचों में GT 2 बार जीती है, वहीं RCB को सिर्फ एक मैच में ही कामयाबी मिल सकी है, RCB ने आखिरी बार गुजरात को 2022 में हराया था, पिछले दो मैचों में अलग रंग में दिखी बेंगलुरु की टीम के पास आज गुजरात को उसके घर पर हराकर अपना हिसाब बराबर करने का मौका है, लेकिन देखना ये दिलचस्प होगा कि आखिर कौन बाजी मारता है ।

जाहिर सी बात है कि चेन्नई सुपर किंग्स भी पिछले दो मुकाबले हारने के बाद टेंशन में है, इस सीजन टीम पहली बार टॉप-4 से बाहर हुई है, हालांकि हैदराबाद के खिलाफ चेपॉक में चेन्नई का 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है, लेकिन हैदराबाद और चेन्नई के बीच हुए पिछले मुकाबले में उसे पटखनी मिली थी, ऐसे में CSK के पास मौका है कि हैदराबाद को हराकर बदला लेने के साथ जोरदार वापसी करे और एक बार फिर टॉप-4 में जगह बनाए, लेकिन ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा उनके इरादे पर पानी फेर सकते हैं, दोनों ही बल्लेबाज अपनी स्ट्राइक रेट के कारण दूसरी टीमों के लिए सिरदर्द बने हुए है, दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में अभिषेक शर्मा 36 गेंद में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर चेन्नई की हार का कारण बने थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *