Spread the love

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने राजनीति के क्षेत्र में कदम रख दिया है, रविवार को उन्होंने आम आदमी पार्टी के पश्चिमी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार महाबल मिश्रा के समर्थन में तिलक नगर में रोड शो किया, बता दें कि दिल्ली में गठबंधन समझौते के तहत यह सीट कांग्रेस के खाते में गई है, रोड शो के दौरान सुनीता केजरीवाल कार की रूफटॉप विंडो से लोगों का अभिवादन कर रही थीं और महाबल मिश्रा गाड़ी की छत पर उनके पीछे की ओर पालथी मारकर बैठे थे,

ये भी पढ़ें-मौसम विभाग ने बिहारवासियों को किया अलर्ट, घर से कम निकलने का दिया हिदायत, जाने

सुनीता केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपके सीएम शेर हैं और वह किसी से डरने वाले नहीं.’ रोड शो के दौरान महाबला मिश्रा की आंखें नम हो गईं, अपने भाषण के दौरान जब सुनीता  केजरीवाल ने महाबल मिश्रा का परिचय दिया तो वह रोने लगे, सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘आपके यहां हमारे सीनियर लीडर महाबल मिश्रा हैं, ये पहले भी आपके यहां से सांसद रह चुके हैं, ये आपके सुख दुख मे काम आते हैं, इन्होंने बहुत काम किया है, आप सभी इनको वोट देंगे’

ये भी पढ़ें-IPL 2024:आज धोनी और विराट लेंगे हार का बदला, मचाएंगे धूम!

तिलक नगर के AAP विधायक जरनैल सिंह ने सुनीता केजरीवाल के रोड शो पर कहा, ‘यह देश तानाशाही से तंग आ चुका है, जेल और तानाशाही का जवाब पूरा देश वोट से देगा, सुनीता केजरीवाल ने यहां सीएम केजरीवाल के लिए जनता से आशीर्वाद लिया और गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगा है, इस सीट से महाबल मिश्रा अच्छे अंतर से जीतेंगे, इंडिया गठबंधन दिल्ली की सातों सीटें जीतेगा

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं, AAP सुप्रीमो की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव के प्रचार का जिम्मा संभाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *