Spread the love

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में इन दिनों प्लेऑफ की रेस दिलचस्प बनी हुई है, IPL 2024 का फाइनल 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएग, ऐसे में फैंस भी जानने के इच्छुक हैं कि आखिर फाइनल में कौन-कौन सी टीमें जगह बनाने में सफल रहेंगी, IPL 2024 में फाइनल मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और उससे पहले क्वालीफायर 2 मैच भी इसी मैदान में खेला जाना है, ये IPL के इतिहास में कुल तीसरा मौका रहेगा, जब चेपॉक स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा, इस मैदान से खासतौर पर CSK का पुराना नाता रहा है और इसी मैदान में एक बार चेन्नई फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी उठाने में सफल भी रही थी |

ये भी पढ़ें-चारधाम मंदिरों में रील्स बनाने वाले हो जाएं सावधान, इतने तारीख तक VIP दर्शन भी ठप्प

आपको बता दें कि इस सीजन का ये सबसे बड़ा मुकाबला होगा, अगर चेन्नई इस फाइनल में पहुंची, फिर तो क्या ही कहना, लेकिन चेन्नई इस फाइनल तक तभी पहुंचेगी, जब वो पहले प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाएगी और इसके लिए उसे फाइनल से पहले इस सीजन के सबसे बड़े मुकाबले में भिड़ना होगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से, जिसने जबरदस्त वापसी करते हुए प्लेऑफ की उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया, हालांकि, अब RCB की उम्मीदों पर उसके अपने ही शहर बेंगलुरु का मौसम टेढ़ी नजर लगाए हुए है,

वही शनिवार 18 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला होगा, चेन्नई सुपर किंग्स इस मामले में ज्यादा मजबूत स्थिति में है क्योंकि उसके पहले से ही 14 पॉइंट्स हैं, जबकि बेंगलुरु के सिर्फ 12 पॉइंट्स हैं, अब चेन्नई को अगले राउंड में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है, जबकि बेंगलुरु को सिर्फ जीत नहीं चाहिए, बल्कि एक तय अंतर से चेन्नई को मात देनी होगी, यानी अगर बेंगलुरु ने वो अंतर हासिल नहीं किया तो हार के बावजूद चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच जाएगी,

ये भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल के पीए के खिलाफ FIR, स्वाति मालीवाल-मुझे लात-घूसों से पीटा गया

जानकारी के अनुसार बेंगलुरु को कम से कम 18 रनों के अंतर से या फिर 11 गेंद पहले चेन्नई को हराना होगा, ताकि उसका नेट रनरेट CSK से अच्छा हो सके और वो प्लेऑफ में पहुंच सके, जिस तरह की फॉर्म बेंगलुरु ने पिछली 5 जीत में दिखाई है, उससे ये संभव लगता है लेकिन उसकी टेंशन फिलहाल मैदान में होने वाली टक्कर नहीं, बल्कि आसमानी एक्शन है, भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि दक्षिणी कर्नाटक में 18 से 20 मई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है,

मौसम विभाग के मुताबिक 18 मई को भारी बारिश है,ऐसे में मैच या तो पूरी तरह धुल सकता है या फिर कई ओवर कट सकते हैं, ऐसे में सवाल है कि किसका कितना फायदा या नुकसान होगा? चेन्नई की बात करें तो उसके लिए बारिश होना सबसे अच्छा है क्योंकि इससे मैच रद्द होगा और दोनों टीमों के बीच 1-1 पॉइंट बंट जाएंगे, ऐसे में CSK प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, वहीं बेंगलुरु बाहर हो जाएगी

ये भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल के बाद, क्या हेमंत सोरेन भी अंतरिम जमानत पर जेल से होंगे रिहा, कोर्ट ने क्या कहां?

आपको याद दिला दें कि IPL 2011 का फाइनल मैच इसी मैदान में खेला गया था, एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 2011 का फाइनल खेला गया था, उस मुकाबले में CSK ने पहले खेलते हुए 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, वहीं चेन्नई के गेंदबाजों ने RCB की बल्लेबाजी को 147 रन पर समेट दिया था, इस मैच में 58 रन से जीत दर्ज कर CSK दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *