गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार को आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला खेला गया, इस मैच में आरसीबी ने विराट कोहली और विल जैक्स की विस्फोटक साझेदारी की बदौलत गुजरात को नौ विकेट से हरा दिया, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में आरसीबी को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 16 ओवर में हासिल कर लिया, IPL में पहली बार किसी टीम ने 9 विकेट बाकी रहते 200 प्लस टारगेट चेज किया है, आरसीबी की मौजूदा सीजन में यह 10 मैचों में यह तीसरी जीत रही और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं, दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स की यह दस मैचों में छठी हार रही है।
ये भी पढ़ें-मौसम विभाग ने बिहारवासियों को किया अलर्ट, घर से कम निकलने का दिया हिदायत, जाने
वही जीत के हीरो विराट कोहली और विल जैक्स रहे, इंग्लिश खिलाड़ी विल जैक्स ने सिर्फ 41 गेंदों पर शतक जड़ दिया, जैक्स ने 100 रनों की नाबाद पारी में 10 छक्के और 5 चौके लगाए, वहीं कोहली ने नाबाद 70 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और ३ छक्के शामिल रहे, कोहली-जैक्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 166 रनों की अटूट पार्टनरशिप हुई, इस पार्टनरशिप ने गुजरात से मैच छीन लिया,
देखा जाए तो आईपीएल के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक चार मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात ने दो और आरसीबी ने भी दो मैचों में जीत हासिल की, दोनों टीमों के बीच जब पिछली बार मैच खेला गया था, तो गुजरात ने छह विकेट से जीत हासिल की थी,
ये भी पढ़ें-IPL 2024:आज धोनी और विराट लेंगे हार का बदला, मचाएंगे धूम!
आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आए, उन्होंने 32 गेंदों में इस सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया, इस दौरान उन्होंने 44 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली, गुजरात के खिलाफ किंग कोहली ने 159.09 के स्ट्राइक रेट से छह चौके और तीन छक्के लगाए, इसी के साथ आईपीएल 2024 में विराट कोहली के 500 रन पूरे हो गए,
वहीं, आरसीबी की तरफ से इस मैच में विल जैक्स ने भी विस्फोटक प्रदर्शन किया, उन्होंने महज 41 गेंदों में शतक लगाया, यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है, इस दौरान उन्होंने 243.90 के स्ट्राइक रेट से पांच शतक और 10 छक्के लगाए, उनकी इसी पारी की बदौलत आरसीबी ने 16 ओवर में एक विकेट गंवाकर 206 रन बनाए और नौ विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया