जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव जारी हैं, राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान और तेज हो गया है, अमेठी और रायबरेली की हाई-प्रोफाइल सीटों पर नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है, इस बार केरल की वायनाड लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी ने कांग्रेस का गढ़ रहे रायबरेली से नामांकन दाखिल कर दिया है, उनके सामने इस सीट पर बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह हैं, वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए बर्धमान और कृष्णनगर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं,
ये भी पढ़ें-हार्ट और फेफड़े को मजबूत बनाने के लिए कर सकते हैं ये एक्सरसाइज
पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और झारखंड के दौरे पर हैं, दुर्गापुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी कृष्णानगर पहुंचे, पीएम ने यहां कांग्रेस के साथ-साथ TMC पर निशाना साधा है, पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में एक बार फिर से बीजेपी की हवा चल रही है, ये चुनाव देश के भविष्य के लिए अहम चुनाव है, हिंदुस्तान को आगे बढ़ाने का चुनाव है, देश को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है,
पीएम मोदी ने इसी के साथ ये भी कहा कि कांग्रेस को 50 सीटें भी जीत पाना मुश्किल है तो TMC पूरे देश में 15 सीटें भी जीत नहीं सकती, उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस कितना भी जोर लगा ले, 50 सीटें पार करना संभव नहीं लग रहा, उन्होंने कहा कि अब लाल झंडा कहीं नजर नहीं आ रहा है कि ये सरकार बनाएंगे, देश में फिर से बीजेपी और एनडीए की ही सरकार बनेगी
https://twitter.com/BJP4India/status/1786275491692818936?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1786275491692818936%7Ctwgr%5Efb3126dfa9b6a35a5c04449b5632eca182e6ff56%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Felections%2Flok-sabha-election%2Fpm-narendra-modi-attacks-congress-and-tmc-public-meeting-in-krishnanagar-west-bengal-lok-sabha-chunav-2024-2588349.html ,
पीएम मोदी ने TMC पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी ने गरीबों का राशन नहीं छोड़ा वो देश का क्या विकास करेगी? उन्होंने कहा कि टीएमसी ने जिन जिन को लूटा है, उनका हिसाब किया जाएगा, पीड़ितों को उनका पैसा लौटाएगा जाएगा, उन्होंने कहा कि टीएमसी CAA को रोक नहीं सकती, उन्होंने कहा कि संदेशखाली में क्या चल रहा है, इनको पहले से पता था, कैसे-कैसे हथियार मिल रहा था, गोला बारूद मिल रहा,
ये भी पढ़ें-‘हीरामंडी’ कास्ट का फीस जानकर चौंक जाएंगे आप, सोनाक्षी ने वसूली मोटी रकम!
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय पूरा बंगाल इंडस्ट्री के मामले में कितना आगे था लेकिन कांग्रेस, लेफ्ट और फिर TMC ने सारे उद्योगों को बर्बाद कर दिया, प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन किया, हिंदुओं, सिखों, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई साथियों का क्या दोष था, जो बॉर्डर के उस पार रह गए, ऐसे पीड़ितों की पीड़ा दूर करने के लिए ही हमारी सरकार ने CAA लाने का साहस किया, लेकिन टीएमसी इसका विरोध कर रही है ।