गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है, मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के 26 जिलों में 40 डिग्री से अधिक तापमान रहने के आसार हैं, आने वाले 24 से 48 घंटे के अंदर मौसम में एक से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी, मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से भीषण गर्मी से खुद को सुरक्षित रखने का निर्देश जारी किया है, मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम गर्म एवं शुष्क बना रहा,
ये भी पढ़ें-जानिए किन राज्यों की सभी सीटों पर हो चुकी मतदान, चुनावी शोर थमा
मौसम विभाग के अनुसार मोतिहारी में एवं उष्ण दिवस पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा, शेखपुरा एवं खगड़िया में रिकॉर्ड किया गया, 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक का अधिकतम तापमान राज्य के 26 इलाकों में दर्ज किया गया, मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, सूरज निकलने के साथ ही सुबह से हर घंटे तापमान में इजाफा होते जा रहा है, शनिवार को हर घंटे तकरीबन एक डिग्री की वृद्धि रिकॉर्ड की गई, शनिवार की सुबह 6 बजे ही पारा 30 से 31 डिग्री के बीच में रिकॉर्ड किया गया, जो 10 बजने तक 35 डिग्री के पास जा पहुंचा ।
ये भी पढ़ें-बिजली विभाग ने दिया झटका, चुनाव खत्म होते ही बिजली के दाम में 7 फीसदी की बढ़ोतरी
वहीं दोपहर के वक्त लू चलने लगी और 1 बजे तक तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया, 2 बजे 40 डिग्री और 3 बजे तक पारा 41 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया, इसके अलावा शाम के वक्त भी राहत नहीं मिली और तापमान 4.30 बजे 42.6 डिग्री रहा, वहीं सूरज ढलने के बाद 7 बजे तक अधिकतम तापमान 37 और 38 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हुआ ।
जाहिर सी बात है कि चुनावी माहौल के बीच बिहार भीषण हीट वेव की चपेट में है, लू ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है, भीषण गर्मी से लोग झुलस रहे हैं और फिलहाल इससे राहत की उम्मीद भी नहीं है, वही मौसम विभाग का माने तो, 29 अप्रैल से बिहार में पारा और ऊपर चढ़ेगा, जो जनजीवन को बुरी तरप से प्रभावित करेगा ।