अगर आप सालों से एक ही स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर रहे है और वो अब धीरे चलने लगा है या फिर हैंग करने लगा है. या फिर उस फोन की बैटरी प्रॉब्लम्स होने लगी है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. फोन में आ रही इन समस्याओं से मोबाइल यूजर्स अक्सर जूझते नजर आते हैं.
स्मार्टफोन हो धीरे चलने लगा है?
आज हम आप लोगों को इन तीन कॉमन प्रॉब्लम्स के सॉल्यूशन बताने वाले हैं जिनके अगर आप फॉलो करेंगे तो आपकी परेशानी काफी हद तक दूर हो सकती है और आपका गद्दा की तरह चल रहा फोन भी घोड़ा की तरह दौड़ने लगेगा . सालों से चल रहे आपके फोन की भी स्पीड अगर धीमी पड़ गई है तो फोन को बूस्ट करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-घने और मुलामय बालों के लिए इन घरेलू टिप्स को अजमाएं ! ऐसे करें तेल से मसाज
फोन में जैसे ही ऐप का अपडेट आता है तो ऐप तो पहले की तुलना बेहतर चलने लगता है, लेकिन कई बार ऐप ज्यादा स्टोरेज की खपत करने लगता है जिस वजह से फोन की रैम पर असर पड़ने लगता है. रैम पर असर पड़ने की वजह से फोन भी धीमा होने लगता है.
फोन को गर्म होने से बचाएं
आपको बता दें कि फोन हिट होने लगा है तो इससे न सिर्फ बैटरी बैकअप बल्कि फोन के बाकी पार्ट्स पर भी इसका असर पड़ता है. तो आइए जानते हैं कि आखिर किस तरह से इसे ठीक किया जा सकता है, सबसे पहले आप इस बात का ध्यान रखें कि सोते समय फोन को चार्ज में ना लगाएं. इससे आपका फोन ओवरहीट हो सकता है,
ये भी पढ़ें-इन राज्यों में मतदान जारी, अभी तक कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, देखें
साथ ही बैटरी पर भी असर पड़ सकता है. इसके अलावा फोन को चार्ज पर लगाकर इस्तेमाल करने की भूल न करें, ऐसा करने पर भी फोन में ओवरहीटिंग की दिक्कत आ सकती है।
बैटरी खपत बढ़ाएं ?
अगर आप इस बात से परेशान रहते हैं कि बैटरी बैकअप अब पहले की तरह नहीं है और जल्दी-जल्दी बैटरी खत्म हो जाती है? तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, इससे ठीक करने के लिए फोन की सेटिंग में जाकर रिफ्रेश रेट को लो पर सेट करें. रिफ्रेश रेट का मतलब है कि एक सेकंड में स्क्रीन कितनी बार रिफ्रेश होती है? उसे ठीक करें.
ये भी पढ़ें-आईटीआई और ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका!
अगर आपका का रिफ्रेश रेट के अलावा बेवजह बैकग्राउंड में चल रही चीजों को बंद करें, अक्सर हम लोग नेविगेशन के लिए जीपीएस या फिर ब्लूटूथ का इस्तेमाल करने के बाद इन फीचर्स को बंद करना भूल जाते हैं जिस वजह से बैटरी की खपत तेजी से होने लगती है. इन चीजों पर आप खास ध्यान रखें ।