Education, Business, Jobs, Political News

यहां कांग्रेस मर रही है तो वहां पाकिस्तान रो रहा है,’शहजादे को PM बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है,’

PM Modi Visit 5 States, PM Modi 71850 Crore Gift, PM Modi Development Projects, प्रधानमंत्री मोदी दौरा, पीएम मोदी योजनाएं, पीएम मोदी नई सौगातें, PM Modi Announcements, PM Modi News, मोदी सरकार योजनाएं, PM Modi Projects 2025, PM Modi in Uttar Pradesh, PM Modi in Madhya Pradesh, PM Modi in Chhattisgarh, PM Modi in Rajasthan, PM Modi in Odisha, मोदी दौरा 2025, पीएम मोदी का दौरा, प्रधानमंत्री मोदी निवेश योजनाएं, PM Modi 5 States Tour, PM Modi Latest Updates

आज PM नरेंद्र मोदी गुजरात के आणंद में जनसभा को संबोधित कर रहे है, 7 मई को तीसरे फेज का लोकसभा चुनाव होना है, इसी कड़ी में PM जनसभा को संबोधित कर रहे है, यहां पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे संविधान को लेकर नाच रहे हैं, वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कर्नाटक के शिवमोगा और रायचूर में चुनावी रैलियां करेंगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है, वही तीसरे फेज में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 95 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

ये भी पढ़ें-LUP के छात्रों का बल्ले-बल्ले, आईटी कंपनी ने दिया 3 करोड़ का पैकेज

भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि जितने साल हमारे देश में कांग्रेस की सरकार रही, उतने साल पाकिस्तान का बड़ा हाउआ था, आज पाकिस्तान के आतंक का टायर पंक्चर हो गया है, जो देश कभी आतंकी एक्सपोर्ट करता था, वो आटे के इम्पोर्ट के लिए दर-दर भटक रहा है, जिसके हाथ में कभी बम गोला था, आज उसके हाथ में भीख का कटोरा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारण दशकों तक देश के संविधान के साथ खिलवाड़ हुए, कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं, क्यों आखिर 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों में ये संविधान लागू नही होता था, PM मोदी ने कहा कि हमने धारा 370 को जमींदोज कर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी है, साथ ही PM मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टों की तुलना मुस्लिम लीग से की

ये भी पढ़ें-इन 6 फिल्मों ने तोड़ा था रिकॉर्ड,1000 करोड़ के क्लब में शामिल, जानें

PM नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा को को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने 60 साल तक कांग्रेस का राज देखा है और देश ने 10 साल बीजेपी का सेवा काल भी देखा है, वो शासन काल था ये सेवा काल है, कांग्रेस के 60 साल के शासन में करीब 60% ग्रामीण आबादी के पास शौचालय नहीं था, 60 साल बाद 10 साल में बीजेपी सरकार ने शत प्रतिशत शौचालय बना दिए, 60 साल में कांग्रेस देश में सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण घरों तक ही नल से जल की सुविधा पहुंचा पाई, यानी 20% भी नहीं, 10 साल में नल से जल पहुंचने वाले घरों की संख्या 14 करोड़ घर हो गई है, यानी 75% घरों में नल से जल पहुंचा है।”

ये भी पढ़ें-लू और हीट स्ट्रोक से डायबिटीज के मरीज रहे सावधान, घर से निकलने से पहले करें ये काम

PM नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी सभा में कहा कि “60 साल में कांग्रेस ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, बैंकों पर कब्जा कर लिया और ये कहा कि बैंक गरीबों के लिए होने चाहिए, बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार 60 साल में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई, मोदी ने 10 साल में 50 करोड़ से ज्यादा जनधन बैंक खाते खोले,” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साल 2014 से पहले देश में दो संविधान चलते थे, उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप है,