Spread the love

सालो से सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. खबर है कि उत्तर रेलवे सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन प्रक्रिया शुरू है. ऐसे में 27 मई तक या उससे पहले आप अप्लाई कर सकते हैं. वही जो युवा नौकरी के लिए आवेदन करेगा उसका चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 67700 रुपये से 208700 रुपये तक  दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर जा कर आप चेक कर सकते है.

ये भी पढ़ें-चारधाम मंदिरों में रील्स बनाने वाले हो जाएं सावधान, इतने तारीख तक VIP दर्शन भी ठप्प

वही अधिसूचना के मुताबिक रेलवे भर्ती अभियान के जरिए कुल 25 पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. एमसीआई/एनबीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र हैं.

उम्मीदवारों की आयु सीमा

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार छूट मिलेगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कास्ट सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा.

ये भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को रखना चाहिए खास ध्यान, वरना हो सकता है दिक्कत!, जाने

इंटरव्यू जाने कहां होगा ?

आपको बता दें कि साक्षात्कार के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को विधिवत भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख को सुबह 8.30 बजे ऑडिटोरियम, पहली मंजिल, अकादमिक ब्लॉक, उत्तरी रेलवे सेंट्रल अस्पताल, नई दिल्ली में पहुंचना होगा. वॉक-इन-इंटरव्यू 27 और 28 मई को स्पेशलाइजेशन के अनुसार होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

अधिसूचना के मुताबिक इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा. उम्मीदवारों का चयन शुरूआत में एक साल के लिए किया जाएगा. जिसे बाद में एक्सटेंड किया जा सकता है.

इस भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन

गुजरात उच्च न्यायालय में 260 पदों पर स्टेनोग्राफर और अनुवादक के लिए भर्ती, 26 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए स्नातक डिग्री आवश्यक है, जबकि स्टेनोग्राफर के लिए शॉर्टहैंड गति भी आवश्यक है. ग्रेड II स्टेनोग्राफर के लिए 4,900-1,42,400 का वेतन और ग्रेड III के लिए 39,900-1,26,600 का वेतन है. अनुवादक के लिए वेतनमान 35,400-1,12,400 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *