Spread the love

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत देश के 10 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान थप्प हो गए है, शाम 5 बजे तक सभी सीटों पर 62 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है,  मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 75.7 प्रतिशत और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 35.8 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है।

ये भी पढ़ें-गुरुद्वारे में पीएम मोदी ने खुद बेली रोटी, लंगर भी खिलाया

वही चौथे चरण में बिहार के दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में ओवर ऑल 56.85 फीसदी वोटिंग हुई, जिसमें सबसे ज्यादा बेगूसराय में 58.40 फीसदी, जबकि मुंगेर में सबसे कम 55% वोटिंग हुई है,

वही मुंगेर में पोलिंग से पहले पीठासीन पदाधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है, शंकरपुर गांव बूथ नंबर 210 पर ओंमकार कुमार चौधरी की ड्यूटी लगी थी, उनकी पत्नी का कहना है कि उन्हें हार्ट की बीमारी थी, हमने पहले ही जिला प्रशासन को आवेदन दिया था कि मतदान में ड्यूटी ना लगाई जाए, इसके बाद भी उनकी ड्यूटी लगाई गई, इधर के बरौनी पंचायत-2 में वोट देकर निकला शख्स बेहोश हो गया, परिजन डॉक्टर के पास लेकर गए तो डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- CBSE BOARD का परिणाम घोषित, इतने छात्रों को मिली सफलता

बैलगाड़ी पर बैठकर वोट देने पहुंचीं महिलाएं

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के 136-सरायरंजन AC अहमदपुर पंचायत में मतदाता बैलगाड़ी पर बैठकर मतदान केंद्र तक पहुंचे, इस दौरान वोट देने पहुंचीं महिला मतदाताओं में खुशी का माहौल दिखाई दिया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *