Spread the love

आप नेता स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले में अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को सीएम केजरीवाल के आवास से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के तुरंत बाद विभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है. इस दौरान कोर्ट विभव के केस को लेकर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रखा लिया है. खबर है कि कोर्ट थोड़ी देर में ऑर्डर सुना सकता है. जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर में कोर्ट ऑडर आएगा.

ये भी पढ़ें-रेलवे की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, बिना एग्जाम के रेलवे में भर्ती

कोर्ट में सरकारी वकील ने क्या कहा ?

दरअशल विभव कुमार के वकील एन हरिहरन ने अपनी दलील पूरी की. इसके बाद सरकारी वकील ने कहा कि विभव के वकील ने जो तथ्य रखे है, वो एकतरफा तस्वीर है. बिना जांच अधिकारी( पुलिस) का जवाब आए कोर्ट को कोई राहत देने का फैसला नहीं लेना चाहिए. जांच अधिकारी का जवाब आने के बाद तय होगा कि केस के असल तथ्य क्या है? उस वक्त क्या क्या हुआ, सारी बाते जबतक सामने नहीं आ जाती है. तब तक कोई फैसला सुनना सही नहीं है।

विभव के वकील कोर्ट में क्या कहा?

दरअसल कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि शनिवार को हमे आपको परेशान करना पड़ा. विभव पुलिस स्टेशन में मौजूद है. कोई नोटिस इस केस में आरोपी को नहीं दिया गया है.

स्वाति मालीवाल केस में कोर्ट में सुनवाई जारी

आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले में सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है. बिभव कुमार की अग्रिम ज़मानत पर तीस हज़ारी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर में कोर्ट ऑडर आएगा. बिभव कुमार के लिए वरिष्ठ वकील एन हरिहरण पेश हुए. वहीं, आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के हेड संजीव नासियार भी तीस हजारी कोर्ट पहुंचे हैं.

विभव के वकील ने कहा?
“स्वाति मालीवाल कहती हैं कि वो चल नहीं सकतीं, लेकिन CCTV में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा”

सरकारी वकील ने क्या कहा?

बिभव कुमार के वकील एन हरिहरन ने अपनी दलील पूरी की. इसके बाद सरकारी वकील ने कहा कि बिभव के वकील ने जो तथ्य रखे है, वो एकतरफा तस्वीर है. बिना जांच अधिकारी( पुलिस) का जवाब आए कोर्ट को कोई राहत देने का फैसला नहीं लेना चाहिए. जांच अधिकारी का जवाब आने के बाद तय होगा कि केस के असल तथ्य क्या है?

वकील हरिहरन ने कोर्ट में क्या कहा?

कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि शनिवार को हमे आपको परेशान करना पड़ा. बिभव पुलिस स्टेशन में मौजूद है. कोई नोटिस इस केस में आरोपी को नहीं दिया गया है. जो आरोप लगा है उनपर कोई विश्वास नहीं कर सकता है. अभी बिभव की स्तिथि क्या है. उसके बारे में हमको नहीं पता है, हमको आशंका है कि उसको गिरफ्तार किया जा सकता है. स्वाति मालीवाल जो आरोप लगा रही है, वो समझ से परे है. बिभव ऐसे मारपीट क्यों करना शुरु कर देगा? ये समझ से परे है!

विभव के वकिन ने कहा?

हरिहरन ने कोर्ट से कहा कि रिकॉर्ड्स के अनुसार स्वाति ने अपॉइंटमेंट नहीं लिया था और ये सीएम की सिक्योरिटी में सेंध है. सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे. अगर स्वाति के साथ कोई मारपीट होती तो वह चिल्लाती तो वहां मौजूद लोग सुनते जहां पर घटना हुई है वहां पर CCTV मौजूद था.

ये भी पढ़ें-चारधाम मंदिरों में रील्स बनाने वाले हो जाएं सावधान, इतने तारीख तक VIP दर्शन भी ठप्प

वकील हरिहरन अब पूरे मामले पर मुख्यमंत्री कार्यालय के सहायक अनुभाग अधिकारी दीपक दीक्षित द्वारा दाखिल की गई रिपोर्ट को पढ़ते हुए. बिभव कुमार के वकील हरिहरन मुख्यमंत्री आवास के Drawing Room की वीडियो कोर्ट को भी दिखाएं

हरिहरन ने स्वाति के दावे को कोर्ट में चुनौती देते हुए कहा कि FIR में लिखा है कि उन्हें चलने में दिक़्क़त थी. इसके बाद हरिहरन ने दूसरा वीडियो कोर्ट को दिखाया कि कितने आराम से चल कर बाहर जा रही है.फिर हरिहरन ने तीस हज़ारी का वीडियो दिखाया, जिसमें वे लड़खड़ाकर चल रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *