CBSE BOARD 10वीं 12वीं के रिजल्ट जल्द ही घोषित कर दिया है, वही परिणाम को लेकर आधिकारिक जानकारी आई थी कि 20 मई के बाद ही अंक ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे, लेकिन परिणाम घोषित हो गया है, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, कक्षा 12वीं के परिणाम को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है जिसका रिजल्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-क्या बेटे की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ में शाहरुख खान करेंगे एक्टिंग ? जाने
इस साल भारत के 39 लाख स्टूडेंट्स ने CBSE BOARD परीक्षा दी थी, CBSE BOARD 10वीं, 12वीं परीक्षा फरवरी-अप्रैल के बीच में हुई थी, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते है।
ये भी पढ़ें-चौथे चरण की वोटिंग शुरू, जाने कहां-कहां हो रहा है मतदान?
वही CBSE BOARD 12वीं के परिणामों में इस बार उत्तर प्रदेश के नोएडा ने बेहतर प्रदर्शन किया है, इस वर्ष नोएडा क्षेत्र के 80.27 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में इस साल पूर्वी दिल्ली क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.51 और पश्चिमी दिल्ली का पासिंग पर्संटेज 95.64 प्रतिशत रहा है।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 में इस साल लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.52 और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.12 रहा है। इस साल भी लड़कियों का पासिंग पर्संटेज लड़कों से बेहतर रहा है।