बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत इन दिनों हिमाचल के मंडी से बीजेपी का कंडिडेट है, और वो चुनाव में उतरने के साथ साथ जिस तरह से फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए कंमेंट किया करती थी वैसे ही पॉलिटिक्स में उतरने के बाद भी लगातार बयान दे रही है, अब कंगना ने हेमा मालिनी का वीडियो शेयर कर अपने विरोधियों पर हमला बोली है ।
ये भी पढ़ें- Health: बीमारी से बचना है तो इन चीजों का सेवन करना तुरंत छोड़ दें
आपको बता दें कि कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर हेमा मालिनी का एक बहुत पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वो भरतनाट्यम कर रही हैं, ये वीडियो 1968 का है, जब हेमा 20 साल की थीं और इस परफॉरमेंस से उन्होंने ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया था, वीडियो के जरिए कंगना ने अपने पॉलिटिकल राइवल्स पर भी हमला बोली है ।
अपनी इंस्टा स्टोरी पर हेमा का वीडियो शेयर करते कंगना ने लिखा, ’20 साल की हेमा जी स्टेज पर परफॉर्म करते हुए, अभी भी हेमा जी स्टेज पर 3-4 घंटे लंबी परफॉरमेंस दे सकती हैं, जो लोग नृत्य, संगीत और कला का मजाक बनाते हैं, वो नीच और छोटी सोच रखते हैं ।अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कंगना ने कहा, ‘देवलोक में अर्जुन ने भी नृत्य, संगीत और कला में शिक्षा ली थी, भगवान शिव ने योग के साथ ये कलाएं मनुष्य को दी हैं तभी वो नटराज कहलाते हैं ।
ये भी पढ़ें-IPL 2024: लगातार हार के बाद उठे सवाल, कोहली भी नाखुश!
आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम करने के बाद कंगना रनौत ने एक नई पारी खेलने के लिए जमीन पर उतरी है, वो बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रही है, हिमाचल के मंडी क्षेत्र से जहां जमकर वो प्रचार प्रसार भी कर रही है











