लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में आज 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर वोटिंग चल रही है, इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल में वोटिंग से एक दिन पहले ही देर रात एक TMC कार्यकर्ता की हत्या हो गई, TMC ने CPI (M) समर्थकों पर बम धमाके का आरोप लगाया है, दुर्गापुर में भाजपा और TMC समर्थकों की बीच झड़प हुई है, वहीं, बिहार के मुंगेर में वोटिंग से पहले एक पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें-चौथे चरण की वोटिंग शुरू, जाने कहां-कहां हो रहा है मतदान?
वही मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक सभी लोकसभा सीटों पर 10.31% वोटिंग हो चुकी है, सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 15.24% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 5.07% मतदान हुआ है, इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 9.21% और ओडिशा में 9.25% वोटिंग हो चुकी है।
ये भी पढ़ें-क्या बेटे की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ में शाहरुख खान करेंगे एक्टिंग ? जाने
आपको बता दें कि आज राज्य के 8 केंद्रों पर वोटिंग होनी है, इसमें बोलपुर लोकसभा क्षेत्र भी शामिल है, केतुग्राम विधानसभा क्षेत्र इसी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, चुनाव से पहले यह केतुग्राम, मंगलकोट बार-बार हिंसा से गरमाया है, बहरहाल, बंगाल में तीन दौर की वोटिंग हो चुकी है, चौथे दौर की वोटिंग से एक रात पहले इस बार खून-खराबा और जानमाल का नुकसान हुआ है, वही स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मिंटू शेख अपने एक साथी के साथ बाइक से घर लौट रहा था, आरोप है कि उसी वक्त कई लोगों ने बाइक से सड़क जाम कर दी, बाइक रोकते ही उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार कर दिया गया, आरोप है कि इसके बाद बदमाश बम मारकर भाग गए