Spread the love

पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया, उसके बाद उन्होंने रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पार्टी कार्यकर्ताओं और बनारस के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को संबोधित किया, पीएम ने कहा कि चुनाव की विशेष तैयारी करनी है, मौसम की मार को देखते हुए पानी की व्यवस्था सर्वोपरि है, मतदान के दिन सभी को पानी पिलाना है, मतदान केंद्र पर विपक्ष के लोगों को भी पानी पिलाना है, इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई पार्टियों के चीफ और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे,

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी का हुआ निधन, पीएम से सीएम तक ने किया ट्वीट, देखें किसने क्या लिखा?

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से बूथ को मजबूत करने की बात भी की, उन्होंने कहा कि मेरी जीत जरूरी नहीं है, पर हर बूथ की जीत ही लोकतंत्र की जीत है, लोकतंत्र में अगर पोलिंग बूथ की बात करें तो वो मंदिर है, इस मंदिर में हर किसी को जाना चाहिए, उन्होंने कार्यकर्ताओं से ‘मतदान का दिन, उत्सव का दिन’ बनाने के लिए कहा, मतदान के दिन 10 बजे के पहले दिया जलाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर और भारत माता की जय बोलते हुए लोगों को मतदान केंद्र तक लाएं ।

ये भी पढ़ें-वाराणसी से पीएम मोदी ने किया नामांकन,अमित शाह, सीएम योगी के साथ-साथ ये नेता रहे मौजूद

वही लोगों से संवाद से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, इसमें उन्होंने कहा, काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार! वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं, बीते 10 साल में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है, आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा,

वही पीएम ने कहा कि चौथे चरण में श्रीनगर में हुआ मतदान लोकतंत्र की जीत है, अगर वहां इस तरह का माहौल है तो देश का मतदान 100 प्रतिशत होना चाहिए, उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपना लक्ष्य तय करने के लिए कहा और नसीहत दी कि हर बूथ पर पहले से 307 वोट ज्यादा होना हमारा लक्ष्य होना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *