बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, वह कैंसर से पीड़ित थे और दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे थे, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, सुशील मोदी का नाम बिहार बीजेपी के बड़े नामों में शुमार रहा है, पिछले दिनों उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखाई दी थीं, जिनमें वह काफी कमजोर दिखाई दे रहे थे, तब सुशील मोदी ने लिखा था कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं और उन्होंने पीएम मोदी को चुनावी मैदान में नहीं उतरने के संबंध में बताया था।
ये भी पढ़ें-गुरुद्वारे में पीएम मोदी ने खुद बेली रोटी, लंगर भी खिलाया
हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूँ। आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया। ABVP से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया। उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही। उनके…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 13, 2024
गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख
सुशील मोदी के निधन की जानकारी मिलने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया, उन्होंने X पर पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है, अमित शाह ने पोस्ट में लिखा, ‘हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूं, आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया, ABVP से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया. उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही,
उनके निधन से बिहार की राजनीति में जो शून्यता उभरी है, उसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकता, दुःख की इस घड़ी में पूरी भाजपा उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति’
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के समय यानि विगत 51-52 वर्षों से हमारे मित्र भाई सुशील मोदी के निधन का अति दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 13, 2024
वे एक जुझारू, समर्पित सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति थे। ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
लालू यादव बोले-
वही सुशील यादव के मित्र और साथ के नेता लालू यादव ने भी उनकी मौत पर शोक संवेदना प्रकट किया है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के समय यानि विगत 51-52 वर्षों से हमारे मित्र भाई सुशील मोदी के निधन का अति दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, वे एक जुझारू, समर्पित सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति थे, ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
तेजप्रताप यादव बोले– ईश्वर आत्मा को शांति दें
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने शोक जताते हुए कहा, “बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवम राज्य सभा सदस्य श्री सुशील कुमार मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे, ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करे.”