मुंबई इंडियंस टीम ने हैदराबाद को बुरी तरह से हराया है, हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने शतक लगा कर मुंबई इंडियंस टीम को जीत दिलाई है, मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 16 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया है, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की 143 रनों की साझेदारी की बदौलत मुंबई ने जीत दर्ज करने में सफलता पाई है, SRH ने पहले खेलते हुए 173 रनों का स्कोर खड़ा किया था, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बहुत बेकार रही,
ये भी पढ़ें-नौकर के घर मिला नोटों का पहाड़,मंत्री आलमगीर से कनेक्शन!
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब रोहित शर्मा 4 रन और ईशान किशन 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, इसके बाद नमन धीर तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए, लेकिन फिर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया, तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा, तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने दूसरे छोर से विस्फोटक बैटिंग की, इन दोनों प्लेयर्स ने चौथे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की, मुंबई इंडियंस के लिए IPL में ये चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है, इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा और कोरी एंडरसन के नाम था, तब इन दोनों ने IPL 2015 में केकेआर के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 131 रन बनाए थे।
वही एक समय 26 रन के स्कोर पर MI का एक विकेट गिरा था, लेकिन टीम ने अगले 5 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए थे, मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए, जिन्होंने 51 गेंद में 102 रन की शतकीय पारी खेली, उनकी तिलक वर्मा के साथ 143 रनों की साझेदारी हुई, जिनके बल्ले से 32 गेंद में 37 रन निकले,
ये भी पढ़ें-नोटों की गड्डी बरामदी पर बोले पीएम,घर जाओ, TV पर देखना माल पकड़ रहा मोदी!
143 – तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव, 2024
131 – कोरी एंडरसन और आर शर्मा, 2015
122 – कीरोन पोलार्ड और अंबाती रायुडू, 2012
119 – ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड बनाम, 2020
मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव के अलावा उसके गेंदबाजों का भी बड़ा हाथ रहा, खासतौर पर हार्दिक पंड्या और पीयूष चावला का जिन्होंने 3-3 विकेट हासिल किए, चावला ने तो ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन के विकेट चटकाए जिसके बाद हैदराबाद का बड़े स्कोर तक पहुंचने का ख्वाब टूट गया, जसप्रीत बुमराह ने भी 4 ओवर में महज 23 रन देकर एक विकेट लिया, हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 48 रन ट्रेविस हेड ने बनाए, इसके अलावा पैट कमिंस ने 17 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए, गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया, जिसमें एक ओवर मेडन था, हालांकि हैदराबाद की टीम को हार मिली, अब इस टीम के 11 मैचों में 12 अंक हैं ।