Spread the love

संजय लीला भंसाली की अपकमिंग ओटीटी सीरीज ‘हीरामंडी: द डामंड बाजार’ की इस वक्त हर तरफ चर्चा में है, इस सीरीज में कई सितारे काफी समय बाद परदे पर वापसी करते नजर आएंगे, ये भंसाली की OTT डेब्यू सीरीज भी है, ऐसे में सीरीज के स्टारकास्ट की फीस क्या है आईए जानते है, मीडिया की मानें तो इस सीरीज के लिए सबसे मोटी रकम सोनाक्षी सिन्हा ने ली है, एक्ट्रेस ने करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, इसमें वो फरीदन के किरदार में नजर आएंगी,

वही ‘हीरामंडी’ के टीजर में ही सोनाक्षी का लुक और उनका डार्क कैरेक्टर ऑडियंस को इम्प्रेस करने लगा था, अब ये शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगा है और रिव्यूज में शो के साथ-साथ सोनाक्षी के काम को भी काफी पसंद किया जा रहा है,

ये भी पढ़ें-यहां कांग्रेस मर रही है तो वहां पाकिस्तान रो रहा है,’शहजादे को PM बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है,’

आपको बता दें कि ‘हीरामंडी’ में फरीदन बनीं सोनाक्षी जिस शिद्दत से अपने डार्क किरदार को निभा रही हैं, वो उनके एक्टिंग टैलेंट की एक दूसरी साइड भी खूब अच्छे से दिखाता है, वरना फिल्मों में अबतक उनके हिस्से ज्यादातर पॉजिटिव किरदार ही आए हैं, आने वाले दिनों में सोनाक्षी को अपने इस काम के लिए खूब तारीफें मिलने वाली हैं और ये एक ऐसी चीज है, जिसकी सोनाक्षी को फ़िलहाल बहुत जरुरत है

वही सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ से डेब्यू करने वालीं सोनाक्षी को शुरू से ही इंडस्ट्री काफी टैलेंटेड मानती रही है, मगर पिछले कुछ वक्त में उनकी फिल्मों को मिला रिस्पॉन्स बहुत अच्छा नहीं रहा, अपने करियर की शुरुआत में जहां सोनाक्षी को ‘दबंग’, ‘राउडी राठौर’, ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘आर राजकुमार’ जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस सक्सेस मिली, वहीं उन्होंने ‘लुटेरा’ जैसी फिल्म में दमदार परफॉरमेंस भी दी, जिसे क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया, लेकिन 2014 से उनकी फिल्में थिएटर्स में ठंडी ही पड़ती चली गईं,

ये भी पढ़ें-सोना, चांदी फिर हुआ महंगा,जानें अपने शहर के नए रेट

अब ‘हीरामंडी’ सोनाक्षी की परफॉरमेंस को नए तरीके से हाईलाइट कर रहा है, सोनाक्षी को इस रोल में अपनी एक्टिंग की पूरी रेंज डिस्प्ले करने का मौका मिला है, पहले ‘दहाड़’ और अब ‘हीरामंडी’ की कामयाबी सोनाक्षी के लिए नए मौके लेकर आएगी, अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या सोनाक्षी को ‘लुटेरा’ जैसे और मजबूत किरदार मिलते हैं या नहीं,

वही फिल्मों की नाकामयाबी झेल रहीं सोनाक्षी के लिए OTT किसी टॉनिक से कम नहीं है, पिछले साल उनकी पहली वेब सीरीज ‘दहाड़’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई, इस शो में कॉप का किरदार कर रहीं सोनाक्षी की परफॉरमेंस ऑडियंस को बहुत पसंद आई, क्रिटिक्स ने भी ‘दहाड़’ में सोनाक्षी के काम की खूब तारीफ की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *