Spread the love

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से एक बार कांग्रेस पर हमला बोला है, दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर जमकर निशाना साधा, प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप है, इनकी नजर आपके मकान, दुकान और खेत पर है, ये आपकी संपत्ति को लेना चाहते हैं, पीएम मोदी ने इंडिया ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर भी बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ और जिंदगी के बाद भी रहेगी ।

ये भी पढ़ें-बैंड बाजे के साथ निकली बारात, दूल्हा से लेकर बाराती सब निकले बेरोजगार !

आपको बता दें कि सैम पित्रोदा ने अमेरिकी सिस्टम को समझाते हुए कहा कि अमेरिका में विरासत कर लगता है, यदि किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45% अपने बच्चों को हस्तांतरित कर सकता है, 55% सरकार ले लेती है, यह एक दिलचस्प कानून है, इसमें कहा गया है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब जा रहे हैं, आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए, पूरी नहीं, आधी, जो मुझे उचित लगती है ,

इसी बात को लेकर पीएम ने कहा कि कांग्रेस के इरादे नेक नहीं है, संविधान और सामाजिक न्याय के अनुरूप नहीं है, कांग्रेस की नजर आपकी कमाई, आपके मकान, दुकान, खेत और खलिहान पर भी है, कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि ये देश के हर घर, हर अलमारी और हर परिवार की संपत्ति का एक्सरे करेंगे, हमारी माताओं और बहनों के पास जो थोड़ा बहुत स्त्रीधन है, गहने और जेवर हैं, कांग्रेस उनकी भी जांच कराएगी,

ये भी पढ़ें-IPL 2024 :चेन्नई की हार के बाद क्या बोले ऋतुराज गायकवाड़ ? जानिए

साथ ही पीएम ने कहा कि यहां सरगुजा में हमारी आदिवासी मां और बहनें हंसुली पहनती हैं, मंगलसूत्र पहनती हैं, कांग्रेस ये सब आपसे छीनकर समान बांटेंगे, अब आपको मालूम है ना किसको देंगे, आपसे लूटकर किसको देंगे, मुझे कहने की जरूरत है क्या? क्या आप ये पाप करने देंगे? कांग्रेस कहती है कि सत्ता में आने के बाद वो एक के बाद एक क्रांतिकारी कदम उठाएगी, अरे ये सपने मत देखो, देश की जनता आपको ऐसा मौका नहीं देगी ।

उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सैम पित्रोदा के बयान पर प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सैम पित्रोदा के बयान के बाद पूरी तरह बेनकाब हो गई है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने यह मुद्दा उठाया तो राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूरी कांग्रेस बैकफूट पर आ गई, सैम पित्रोदा के बयान ने इनका मकसद स्पष्ट कर दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *