Spread the love

पटनाः भीषण गर्मी के बाद भी बिहार में मतदान को लेकर लोगों के बीच जागरुकता देखने को मिली है चिलचिलाती धूप में भी लोग घरों से निकल कर बढ़-चढ़ करके मतदान कर रहे है, भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं में उत्साह का माहौल है, धूप से बचने के लिए गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा लोकसभा के कई बूथों सुबह 07 बजे मतदान शुरू होने के पहले ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थी, वहीं चुनाव आयोग की ओर से भी मतदान करने वाले मतदाताओं और मतदानकर्मियों के लिए सभी मतदान केंद्रों पेयजल समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, मौसम विभाग की ओर से राज्य के कई हिस्सों में भीषम गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की गई है, इसके बावजूद भी लोगों में मतदान को लेकर उत्साह है ।

ये भी पढ़ें- आज 1625 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद, 21 राज्य, 102 सीटों पर हो रही वोटिंग

वही राज्य में पिछले 24 घंटे में शेखपुरा का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि गया 39.8, नवादा का 39.9, औरंगाबाद का 40.5 और जमुई का 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, पटना का अधिकतम तापमान भी 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि भोजपुर का 40, बेगूसराय का 39.5, भागलपुर का 38, कटिहार का 38.5, मुजफ्फरपुर का 37, मोतिहारी का 39, सुपौल का 37.8, पूर्णिया का 37.4 और सुपौल का 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया ।

वही जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने अधिकांश जिलों का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की बात कहीं है, मौसम पूर्वानुमान में कुछ जिलों का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचने की संभावना है, गर्म तेज हवा और लू के थपेड़े जैसी हवा बहने की आशंका जताई गई है, चिलचिलाती धूप के बीच तपिश भरी गर्मी से बच्चों और बुजुर्गों के साथ ही बेजुबान पशु-पक्षियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

ये भी पढ़ें-UP Board Result: इस दिन जारी होंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम, नोट करें डेट

मिली जानकारी के अनुसार राज्य में आज जिन 04 लोकसभा क्षेत्रों गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा में मतदान है, वहां का अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस डिग्री के बीच रहने का अनुमान है, वहीं 10 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा भी चलने के आसार है, मौसम विभाग की ओर से मतदाताओं से छाते का इस्तेमाल करने और सूती कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकलने की अपील की गई है, मौसम विभाग के अनुसार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशेष सतर्कता बरने की सलाह दी गई है,  साथ ही इसके साथ ही ठंडे पेय पदार्थ, खीरा, ककड़ी और तरबूत खाने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *