Spread the love

क्या आपको पता है कि इस साल का आईपीएल खिलाड़ियों में सबसे महंगा गेंदबाज खिलाड़ी कौन है, चलिए आपको बताते है, इस 2024 का सबसे महंगा गेंदबाज खिलाड़ी मिचेल स्टार्क है जो बाएं हाथ से गेंद को तेज रफ्तार में फेकते है, इतिहास में ये पहला नाम है, जो इतने तेज गति के साथ गेंद को बाएं हाथ से फेकते है, बताया जा रहा है कि 24.75 करोड़ IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क IPL इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने है, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर स्टार्क को खरीदा ।

ये भी पढ़ें- Loksabha Chunav 2024: पीएम मोदी का BJP-NDA कैंडिडेट्स को चिट्ठी, लोकसभा चुनाव से पहले दिया यह खास संदेश

IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर खूब पैसे बरसे। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। दोनों इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया, स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये तो पैट कमिंस को भी 20.50 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा गया। दोनों ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें-IPL 2024:हार के बाद श्रेयस अय्यर की मुश्किलें बढ़ीं, लाखों रुपये का लगा जुर्माना, जानें वजह

आपको बताते चले कि IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने है, इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर स्टार्क को खरीदा,

वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा, ऑक्शन में पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, वह IPL इतिहास में दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, वह पहले खिलाड़ी बने थे, लेकिन मिचेल स्टार्क ने उन्हें पीछे छोड़ दिया,

ये भी पढ़ें-शरीर को गर्मी में ठंडा रखने के लिए आजमाएं ये खास नुस्खे

IPL 2024 के लिए इस बार मिनी ऑक्शन दिसंबर 2023 में दुबई के कोका कोला एरिना में हुआ था, इसमें सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क रहे, उन्हें शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा,

 वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया, जबकि उनका बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए था,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *