Spread the love

हर लड़की का सपना होता है कि अपनी शादी से पहले खूबसूरत दिखे और वो अपने लुक को बेहतर दिखाने में कोई कमी छोड़ना नहीं चाहती है, इसके लिए ब्यूटी पार्लर में घंटों मसाज,फेशिअल कराती हैं और ऐसे में हर लड़की चाहती है कि दुल्हन बनते समय अपने लुक को बेहतर दिखाने में वह कोई कमी न छोड़े, इसके लिए वह एक से बढ़कर एक ड्रेस भी लेती है, लेकिन कई बार दुल्हनों को मेकअप के बाद भी वह ग्लो नहीं मिल पाता, जैसा वो चाहती हैं, दुल्हन बनने से पहले ब्राइडल लुक के लिए लड़कियां फेशिअल भी कराती हैं ।

ये भी पढ़ें-cricketer sidhu:’हार्दिक पांड्या को लेकर सिद्धू की भविष्यवाणी, विराट कोहली पर किया खुलासा !

जानकारी के आपको बता दें कि दुल्हन के फाइनल लुक के लिए स्किन तैयार होने में समय लगता है और इसे कराने का एक निश्चित समय होता है, फेशिअल कब कराना चाहिए इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि ‘अगर किसी लड़की के चेहरे पर मुंहासे हैं या मुंहासे के निशान हैं तो उसे 6 महीने पहले से अपना स्किन ट्रीटमेंट शुरू करा लेना चाहिए, साथ ही हर 2 से 4 सप्ताह में फेशियल कराना चाहिए, जो शादी के पहले तक लगभग 12 बार हो जाएगा, यदि आपको टैनिंग या सैगिंग जैसी मामुली स्किन संबंधित समस्याएं हैं तो 3 महीने पहले से ही हर 2 से 4 सप्ताह में फेशियल कराना चाहिए ,

Political news:NIA और CBI से डरी ममता! ईद के मौके पर बोली ‘’शांत रहें नहीं तो वो NIA को भेज देंगे !


कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि ‘अगर किसी दुल्हन की त्वचा में यदि कोई गंभीर समस्या नहीं है तो उसे करीब 3 महीने पहले अपना स्किन केयर शुरू कर देना चाहिए, ताकि उसकी स्किन दुल्हन बनने तक ग्लो हो सके,’ और इससे काफी सुंदर और स्किन पर क्लियर ग्लो दिखेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *