दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिध्दू आज कल अपने क्रिकेट से कम, अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने लगे है, उन्होंने हालही में एक न्यज चैनल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ी बात कहीं, उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या को भारतीय व्हाइट बॉल टीम का अगला कप्तान बताया है, साथ ही उन्होंने बताया है कि आखिर विराट कोहली के टीम में होने के बावजूद बेंगलुरु क्यों IPL खिताब नहीं जीत पा रही रही है । आखिर क्या कारण है ।
ये भी पढ़ें- Political news:NIA और CBI से डरी ममता! ईद के मौके पर बोली ‘’शांत रहें नहीं तो वो NIA को भेज देंगे !
उसके बाद सिद्धू ने रोहित शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक अद्भुत कप्तान और खिलाड़ी हैं, उन्होंने उनकी बल्लेबाजी को ‘गति में कविता’ कहा, सिद्धू ने यह भी टिप्पणी की कि जब वह रोहित को बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं तो उनका समय रुक जाता है, जिससे उनकी गेंद को सही ढंग से टाइम करने की क्षमता पर प्रकाश पड़ता है,
ये भी पढ़ें-smartphones: जबरदस्त फीचर्स के साथ, कम बजट में आ जाएंगे ये स्मार्ट फोन, जल्द करें खरीदारी
सिध्दू ने कहा कि “हार्दिक पंड्या भविष्य हैं, रोहित अब लगभग 36-37 साल के हैं, उनके पास कुछ और साल बचे हैं, वह एक शानदार कप्तान और अद्भुत खिलाड़ी हैं, अगर आप मुझसे पूछें, तो वह कविता की तरह चलते हैं, जब भी मैं उन्हें देखता हूं, ऐसा लगता है,” ऐसा लगता है जैसे समय रुक गया है, लेकिन, आपको वास्तव में आगे देखना होगा और किसी के कार्यभार संभालने के लिए जमीन तैयार करनी होगी।”
ये भी पढ़ें- Political news:NIA और CBI से डरी ममता! ईद के मौके पर बोली ‘’शांत रहें नहीं तो वो NIA को भेज देंगे !
आपको बता दें कि RCB टीम की हालत IPL 2024 में भी खराब नजर आ रही है, इस टीम ने अब तक IPL खिताब भी नहीं जीता है, जबकि इस टीम की सालों तक विराट कोहली ने भी कप्तानी संभाली है, अब वो बतौर प्लेयर ही खेल रहे हैं, जबकि फाफ डु प्लेसिस कप्तानी संभाल रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि कोहली अकेले लड़ते नजर आते हैं, उनका कोई साथ नहीं देता है, यही कारण है कि RCB की हालत खराब दिखती है,