Spread the love

बिहार: SON OF BIHAR,  मतलब मनीष कश्यप इन दिनों चर्चा में बने हुए है, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं मनीष कश्यप को दूध से नहला रही है और वहां खड़े लोग मनीष भईया जिंदाबाद के नारे लगा रहे है, दरअसल पत्रकार और समाजसेवी मनीष पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं। मनीष कश्यप लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं, इसी दौरान महिलाओं ने उन्हें दूध से स्नान कराया, इस वहां खड़े लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।

ये भी पढ़ें – पाकिस्तान के इस स्थान पर है हिंगलाज माता मंदिर, हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी करते है पूजा

मिली जानकारी के अनुसार प. चंपारण जिला के बंजरिया प्रखंड के रतनपुर गांव में जब मनीष कश्यप पहुंचे तो महिलाओं ने गांव से दूध इकट्ठा किया और उन्हें दूध से स्नान कराया, और साथ ही महिलाओं ने मनीष से दूध का फर्ज अदा करने की शपथ भी दिलाई, ऐसे ही कई तस्वीरें मनीष कश्यप के क्षेत्र भ्रमण के दौरान सामने आ रही है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है,

मनीष कश्यप कौन है ?

मनीष कश्यप बिहार के बेतिया जिला में जन्म हुआ 9 मार्च 1991 पश्चिमी चंपारण गांव डुमरी महानवा में हुआ था मनीष कश्यप के दादाजी और पिताजी फौजी में रहे हैं,मनीष कश्यप अपने बिहार के परेशानियों का हल करते हैं ,स्कूल में छात्रों का Session  लेट चलते हैं ,तो उसके खिलाफ आंदोलन करते हैं, मनीष आम जनता के लिए मसीह के रूप में उनका problem solve करता है,इसलिए मनीष कश्यप को Son oF Bihar के नाम से जाना जाता है, इसी तरह कई राज्यों में Fan Following काफी ज्यादा बढ़ गई है,  इसीलिए मनीष कश्यप को सन ऑफ बिहार नाम से जाना जाता है,

ये भी पढ़ें- health: भोजन के बाद टहलना या सोना, क्या होगा सेहतमंद, जाने और तय करें अपने रूटीन

मनीष कश्यप ने अपने चैनल पर बिहार से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाए, उन्होंने बिहार के शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आदि जैसे मुद्दों पर वीडियो बनाने लगे. उनके वीडियोज जमकर वायरल होने लगे, मनीष कश्यप के समर्थकों में बड़ी संख्या में यूट्यूबर भी शामिल हैं, इसके अलावा बेतिया में उनके करीबी और साथ रहे लोग भी मनीष के साथ खड़े नजर आते रहते हैं, मनीष कश्यप के समर्थक उन्हें एक सच्चा सामाजिक कार्यकर्ता मानते हैं जो बिहार के लोगों की आवाज उठाता है, वही मनीष कश्यप आज पं चम्पारण से लोकसभा चुनाव लड़ रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *