Education, Business, Jobs, Political News : Fact Adda

zomato:अब 50 लोगों का खाना एक साथ देगा जोमैटो, लॉन्च किया ये सुविधा

जोमैटो को कौन नहीं जानता, जोमैटो एक भारतीय फूड डिलीवरी वेबसाइट है, जिसे 2008 में शुरू किया गया था  इसके संस्थापक दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा हैं, वही ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो  ने मंगलवार को कस्टमर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है, इस नई सुविधा से बड़े ऑर्डर करना और उसकी डिलीवरी बहुत आसान हो जाएगी, कंपनी ने इसे लार्ज ऑर्डर फ्लीट का नाम दिया है, इस फ्लीट की मदद से अब आप 50 आदमियों का खाना एक साथ मंगा सकेंगे, अब इससे आप अपने घर की छोटी मोटी पार्टियों के लिए आराम से घर बैठे खाना मंगवा सकते है।

ये भी पढ़ें- Mango:आम खाने से पहले जान लें ये सही तरीका?वरना हो सकते हैं बीमार

वही दीपिंदर गोयल का कहना है कि बड़े ऑर्डर डिलीवर करने में लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, साथ ही इन आर्डर की डिलीवरी हमारे लिए भी मुसीबत का सबब बन जाती थी, बड़े ऑर्डर आने पर कंपनी को कई सारे डिलीवरी पार्टनर का इस्तेमाल करना पड़ता था, इससे कस्टमर असंतुष्ट रहते थे, उन्हें खाने-पीने के सामान थोड़े-थोड़े करके मिलते थे, दीपिंदर गोयल ने कहा कि हमें यह परेशानियां समझते हुए लार्ज ऑर्डर फ्लीट शुरू की है, अब इसकी मादद से हम एक साथ 50 व्यक्तियों का खाना दे सकते है ।

ये भी पढ़ें-Salman khan:सलमान के घर क्यों गए मुख्यमंत्री शिंदे, बोले-गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे

वही जोमैटो सीईओ गोयल ने कहा कि इन बड़े इलेक्ट्रिक वाहनों से डिलीवरी करने से जोमैटो को भी बहुत आसानी होगी, हमारा एक ही डिलीवरी पार्टनर बड़े ऑर्डर ले जाने में लगेगा, यह वेहिकल कस्टमर से आने वाले सुझावों के हिसाब से रीडिजाइन भी किए जा सकेंगे, इसमें कूलिंग कंपार्टमेंट और हॉट बॉक्स भी जोड़े जा रहे हैं, इतनाहि नही इससे लोगों को एकदम ताजा खाना मिल सकेगा

आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस सर्विस की लॉन्चिंग की घोषणा की, उन्होंने कहा कि हम देश का पहला लार्ज ऑर्डर फ्लीट लॉन्च करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं, इससे आपको पार्टियां और इवेंट्स करने में आसानी होगी 50 लोगों का खाना एक साथ आप ऑर्डर कर मंगवा सकते है ।