लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है और अब दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां जोरों पर हैं, उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी किस प्रत्याशी को टिकट देगी इस पर लगातार सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब साफ हो गया है, सपा ने अपने उम्मीदवारों को अगली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कन्नौज से तेज प्रताप यादव प्रत्याशी बनाए गए हैं तो वहीं बलिया से सनातन पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया है,
ये भी पढ़ें-वोट मांगने पहुंचे सांसद से युवक ने किया सवाल, पहले 5 साल का हिसाब दो
आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को कन्नौज से मौका दिया है, कन्नौज सीट यादव परिवार के पास ही है, कन्नौज सीट से सपा ने अपने परिवार के सदस्य पर ही भरोसा जताया है, तेज प्रताप सिंह यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भ्रातृ पौत्र हैं, साथ ही अखिलेश यादव उनके चाचा हैं, पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट से अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव चुनाव हार गई थीं और बीजेपी के सुब्रत पाठक ने जीत हासिल की थी, इस बार भी बीजेपी ने पाठक को ही टिकट दिया है, तेज प्रताप के मैदान में उतरने से लड़ाई और दिलचस्प हो गई है,
ये भी पढ़ें-ममता सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने रद्द की शिक्षक भर्ती
वही तेज प्रताप सिंह इटावा जिले के सैफई के रहने वाले हैं और उनके पिता रणवीर सिंह थे, उन्होंने ब्रिटेन से उच्च शिक्षा हासिल की है, उनकी शादी लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी के साथ हुई है, सपा ने उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में मैनपुरी सीट से उतारा था और तीन लाख से अधिक वोटों के अंतर से विजयी हुए थे,