Spread the love

मध्य प्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र में आज दोबारा मतदान हो रहा है, इलाके के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है, इनमें मतदान केंद्र 275 शासकीय हाईस्कूल रजापुर, कुंडा रैय्यत में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भवन, 276 डूडर रैय्यत में राजकीय एकीकृत उच्च विद्यालय और 280 चिखलीमाल शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में मतदान प्रक्रिया जारी है, सुबह 7 बजे से यहां मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं।

ये भी पढ़ें-भव्य तैयारी के साथ केदारनाथ के कपाट खुले, जाने से पहले जान लें टाइम-टेबल!

वही बैतूल के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग हो रही है जिसमें मतदान केंद्र क्रमांक 275-राजापुर,  मतदान केंद्र क्रमांक  276 डूडर रैयत, मतदान केंद्र क्रमांक 279-कुंदा रैयत और मतदान केंद्र क्रमांक 280-चिखलीमाल शामिल है, बस में आग लगने के कारण इन मतदान केंद्रों की अलग अलग मतदान सामग्री जल गई थी, निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दोबारा मतदान कराया जा रहा है,

वही डूडर रैयत मतदान केंद्र में 603 मतदाता हैं- पुरुष 310, महिला 293, कुन्दा रैयत मतदान केंद्र में 727 मतदाता हैं- पुरुष 364, महिला 363, चिखली माल मतदान केंद्र में 668 मतदाता हैं- पुरुष 347, महिला 321,रजापुर मतदान केंद्र में 1039 मतदाता हैं- पुरुष 528, महिला 511 हैं, राजापुर मतदान केंद्र पर 78.06 प्रतिशत, डूडर रैयत मतदान केंद्र में  77.94 प्रतिशत, कुन्दा रैयत मतदान केंद्र पर 77.72 प्रतिशत,चिखली माल मतदान केंद्र पर  74.85 प्रतिशत वोट डाले गए थे, इन मतदान केंद्रों पर 7 मई जो मतदान हुआ था,

ये भी पढ़ें-IPL 2024: बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब ने जीता टॉस, कवेरप्पा को दूसरी सफलता

वही गर्मी के मौसम और दोबारा मतदान के बाबजूद मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, निर्वाचन ने भी मतदाताओं की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए हैं, धूप से बचाव के लिए पंडाल लगाया गया, ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है और अधिकारी सतत निगरानी कर रहे हैं ।

जानकारी के मुताबिक 4 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान हो रहा है, 7 मई को मतदान पार्टी चुनाव करा कर वापस लौट रही थी, उस बस में आग लग गई थी, 6 दल सवार थे, जिसमें दो दल की सामग्री सुरक्षित बची थी, चार दल की मतदान सामग्री को नुकसान पहुंचा था, बैतूल जिले के इतिहास में पहली बार 72 साल बाद मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी और मध्यम उंगली में स्याही का निशान लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *