Spread the love

बिहार: लोकसभा चुनाव के लिए जोर शोर से नेता प्रचार-प्रसार जुटे हैं, नेता एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं कर रहे हैं, और बयानबाजी का दौर भी जारी है, वही बिहार की सारण लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विदेशी बताया था, उन्होंने कहा था कि लालू यादव ने अपनी बेटी को सिंगापुर से लाकर सारण से टिकट दे दिया है, BJP नेता की ओर से लगाए आरोपों का रोहिणी आचार्य ने जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि वो बिहारी हैं और बिहारी बहू हैं, उन्होंने कहा कि वो छपरा की बेटी भी है।

ये भी पढ़ें-IPL 2024: इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने मिचेल स्टार्क, जानिए कितनी लगी बोली?

वही डिप्टी सीएम के बयान के बाद रोहिणी ने कहा कि वो अपने पिता लालू यादव को किडनी दिया है, RJD प्रत्याशी ने कहा कि मैंने अपनी किडनी देकर एक बेटी का फर्ज भी निभाया है, मैं अपना सर्वस्व न्यौछावर करने आप लोगों के बीच आई हूं, मैं आप लोगों की ताकत बनने आई हूं, आप लोग अपनी इस बेटी पर भरोसा कीजिए, ये बेटी उदाहरण होगी, आप लोगों को गर्व होगा कि बेटी सांसद हो तो रोहिणी आचार्य जैसी, साथ ही उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं को स्मार्ट बनाना चाहती हूं, जब महिला स्मार्ट होगी तो गांव स्मार्ट होगा, गांव स्मार्ट होगा तो शहर भी स्मार्ट होगा,

ये भी पढ़ें-Loksabha Chunav 2024: पीएम मोदी का BJP-NDA कैंडिडेट्स को चिट्ठी, लोकसभा चुनाव से पहले दिया यह खास संदेश

आपको बता दे कि सार्वजनिक मंच से रोहिणी आज पहली बार अपना भाषण दे रही थी, वही इससे पहले सारण से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने भी लालू परिवार पर आरोप लगाए थे, उन्होंने कहा था कि RJD में सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट दिया जाता है, उनके पास कोई कार्यकर्ता ही नहीं है, जिसे टिकट दिया जा सके, रूडी ने भी रोहिणी का नाम लिए बिना कहा था कि मैं तो लगातार क्षेत्र से ही चुनाव लड़ता रहा हूं, हारा भी हूं, जीता भी हूं, हारने और जीतने के बाद भी मेरा पता यही अमनौर रहता है, लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि आखिर लोग RJD को कितना प्रतिशत वोट देते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *