लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान हो चुका है, अब 13 मई को चौथे चरण के लिए चुनाव के लिए शनिवार शाम को प्रचार अभियान समाप्त हो गया, अब लोगों की नजरें चौथे चरण की वोटिंग पर है, 13 मई को चौथे चरण के तहत 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, साथ ही आंध्र प्रदेश में 13 मई को सभी 25 लोकसभा सीटों के साथ सभी 175 विधानसभा सीट पर भी चुनाव हैं, आपको बता दें कि इससे पहले तीसरे चरण में देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई है,
ये भी पढ़ें-Mother’s Day क्यों मनाया जाता है? इसकी शुरुआत कब और कैसे हुआ
आपको बता दें कि लोकसभा के लिए 13 तारीख को चौथे चरण के लिए मतदान होना है, जैसे-
1. आंध्र प्रदेश
2. बिहार
3. जम्मू एवं कश्मीर
4. झारखंड
5. मध्य प्रदेश
6. महाराष्ट्र
7. ओडिशा
8. तेलंगाना
9. उत्तर प्रदेश
10. पश्चिम बंगाल
ये भी पढ़ें-जल्दी थकान हो जाती है तो अभी शुरू कर दे इन सब्जियों का सेवन, मिटेगी कमजोरी
वही इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (कन्नौज- उप्र), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय-बिहार) और नित्यानंद राय (उजियारपुर-बिहार), कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (बहरामपुर-पश्चिम बंगाल), भाजपा की पंकजा मुंडे (बीड – महाराष्ट्र) , AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद-तेलंगाना) और आंध्र प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस शर्मिला (कडपा) चुनाव मैदान में हैं, केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा खीरी (उप्र) सीट से हैट्रिक बनाने की जुगत में हैं, उनका बेटा 2021 के लखीमपुरी हिंसा कांड में आरोपी है, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा भी पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर संसद पहुंचने के प्रयास में लगी हुई हैं,
चुनाव प्रचार पर आज विराम लग जायेगा, चौथे चरण के लिए अब 13 मई को मतदाता अपने मत के प्रयोग से प्रत्याशी के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे, तमाम जनसभा और रैलियों में लगाई गई ताकत मेहनत बनकर EVM में बंद हो जाएगी, 4 जून को पार्टियों की मेहनत और प्रत्याशी का भविष्य का परिणाम आयेगा|