Spread the love

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार-प्रसार रविवार को थम गया, तीसरे फेज में 7 मई को 12 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग होने है, इस चरण में 1.88 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तय करने वाले हैं, इनमें एक करोड़ से ज्यादा पुरुष और 87 लाख से ज्यादा महिला मतदाता शामिल हैं, जिन 12 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान होना है उनमें उत्तर प्रदेश की 10, बिहार की 05, मध्य प्रदेश की 08, पश्चिम बंगाल की 04, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14, छत्तीसगढ़ की 07, गोवा की 02, दमन और दीव की 02 और गुजरात की सभी 25 सीटें शामिल हैं ।

ये भी पढ़ें-वोट देने से पहले जानिए, अगर गलती से दो बार EVM का बटन दब जाएं तो क्या होगा?

जानकारी के अनुसार तीसरे फेज में करीब 120 महिलाओं समेत 1300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं, बड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मंडाविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (विदिशा) और दिग्विजय सिंह (राजगढ़) भी इस बार लोकसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं,

वही कर्नाटक के पूर्व पीएम बसवराज बोम्मई (हावेरी) और बदरुद्दीन अजमल (धुबरी) की किस्मत भी 7 मई को EVM में कैद हो जाएगी, जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में दिवंगत मुलायम सिंह यादव के परिवार के कई सदस्य भी इस चरण में चुनाव लड़ रहे हैं, बता दें कि सूरत में बीजेपी के निर्विरोध जीतने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात की 25 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा,

ये भी पढ़ें-उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर बोला हमला, बोले-बीजेपी जीती तो चीन में फूटेंगे पटाखे

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में 7 मई को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अभियान रविवार को थम गया, तीसरे फेज में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में वोटिंग होगी, इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि और मुलायम सिंह यादव के परिवार के कई सदस्यों की किस्मत का फैसला होगा ।

वही पश्चिम बंगाल की 4 लोकसभा सीटों- मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में 7 मई को मतदान होना है, अधिकारियों ने बताया कि तीसरे फेज में चुनाव लड़ रहे 57 उम्मीदवारों में से जंगीपुर में 14, मालदा उत्तर में 15, मालदा दक्षिण में 17 और मुर्शिदाबाद में 11 प्रत्याशी हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *