बिहार की पांच सीटों पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है, 5 संसदीय सीटों पर खड़े 54 उम्मीदवारों में से 13 पर आपराधिक मामले चल रहे हैं, इनमें झंझारपुर से इंडिया गठबंधन के सहयोगी वीआइपी पार्टी के प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ पर सबसे ज्यादा 6 मामले दर्ज हैं, वही झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है, इन सभी सीटों पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत का परचम लहराया था, इस बार के चुनाव में एनडीए के लिए इन सीटों को बरकरार रखना चुनौती है।
ये भी पढ़ें-कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, दहशत में शिक्षक और अभिभावक, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार अररिया, सुपौल, मधेपुरा 3 पर राजद और झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा पर जदयू ने अपने उम्मीदवार उतारे है, वहीं भाजपा ने अररिया, वीआइपी ने झंझारपुर, खगड़िया में लोजपा और सीपीआइएम और झंझारपुर में बसपा ने गुलाब यादव को चुनावी जंग में उतारा है, गुलाब यादव 16 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक है, वही बिहार में 7 मई को वोटिंग होना है,
ये भी पढ़ें-बालों को गिरने और सफेद होने से हैं परेशान,तो करें ये अचूक उपाय
तीसरे चरण के इकलौते भाजपा से अररिया सीट से चुनावी जंग में उतरे प्रदीप कुमार सिंह पर भी चार आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, और ये करोड़पति भी हैं, 37 फीसदी उम्मीदवार धनबली है, इनकी औसतन संपत्ति 2.79 करोड़ रुपए की है, कुछ सांसद और वर्तमान उम्मीदवारों की संपत्ति 7 करोड़ रुपए तकरीबन है, वहीं राजद के उम्मीदवारों की जायदाद साढ़े पांच करोड़ रुपए अपने हलफनामे में बताई है, सीपीआईएम प्रत्याशी की दो करोड़ और भाजपा उम्मीदवार की 1.6 करोड़ रुपए हैं ।