बिहार के चार संसदीय क्षेत्रों के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय दो घंटे बढ़ाया है, बुधवार को एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई, दरअसल निर्वाचन आयोग ने ये कदम भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से लिया है, अधिसूचना के अनुसार बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक था, लेकिन आयोग ने इन सीट पर मतदान के घंटों में बदलाव का फैसला किया, गर्मी के मद्देनजर इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय बढ़ाने के बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुरोध पर विचार करने और मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलों व अन्य हितधारकों के साथ परामर्श के बाद यह कदम उठाया गया, ताकि मतदताओं को मतदान करने में परेशानी न हो ।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस पर मोदी का वार, दादा-दादी की संपत्तियों को छीनना चाहते हैं ये लोग!
आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मधेपुरा सीट की महिषी विधानसभा में 207 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक और 107 बूथों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे वोटिंग होगी, बांका के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में 172 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक और 102 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, वहीं बेलहर विधानसभा क्षेत्र के 191 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक और 146 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा ।
ये भी पढ़ें-अब लौकी बढ़ाएगा आपके चेहरे की चमक, ऐसे करें इस्तेमाल !
वहीं मुंगेर संसदीय सीट के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 230 बूथों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक और 119 बूथों पर सुबह 7 से 4 बजे तक वोटिंग होगी, खगड़िया लोकसभा सीट के बख्तियापुर विधानसभा क्षेत्र के 299 बूथों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक जबकि 60 बूथों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा, इसके साथ ही अलौली और बेलदोर विधानसभा के 67 बूथों पर मतदान का समय बदला गया है,
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने यह फैसला हीट वेव और कम वोटिंग के चलते लिया है, गर्मी के कारण बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान भी 5 फीसदी वोट कम मिले थे, ऐसे में मतदाताओं को परेशानी ना हो इसके लिए कई बूथों पर मतदान का समय बदला गया है