लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का चुनाव आज खत्म हो गया है. देश में सात चरणों में मतदान हुआ है. आज अंतिम चरण यानी की सातवें चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. वही आज अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की सभी 13, बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, पश्चिम बंगाल की 9 और ओडिशा की 6 सीटों पर वोटिंग हुई है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की फ्री बिजली स्कीम योजना शुरू, ऐसे करें अप्लाई ?
सातवें और अंतिम फेज में यूपी की हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी पर भी वोटिंग खत्म हो गई है. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में शामिल 57 संसदीय सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.3 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
शाम 5 बजे तक 58.3% मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में शामिल 57 संसदीय सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.3 प्रतिशत मतदान हुआ है. इन सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.7 प्रतिशत औसत मतदान रहा.
शाम 5 बजे तक बंगाल में
वही लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 57 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.34 मतदान दर्ज किया गया है. वही शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 69.89 प्रतिशत मतदान रहा. सबसे कम बिहार में 48.86 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान की है. झारखंड में 67.95, हिमाचल प्रदेश में 66.56, चंडीगढ़ में 62.80, ओडिशा में 62.46, पंजाब में 55.20 और उत्तर प्रदेश में 54 प्रतिशत मतदाताओं ने शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया है ।
ये भीपढ़ें- यूजीसी नेट में बड़ा बदलाव, 18 जून को होगी नेट परीक्षा ।
वही सातवें और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, एक्ट्रेस कंगना रनौत, अनुराग ठाकुर, भोजपुरी एक्टर रवि किशन, काजल निषाद, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, विक्रमादित्य सिंह, अफजाल अंसारी की किस्मत दांव पर है. इनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई. वही 4 जून को फैसले आने वाली है. वही पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं.