लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा समेत 8 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है.वही लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत, 65.68 प्रतिशत और चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
ये भी पढ़ें-सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, लेखपाल की निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
लेकिन वोटिंग कम होने की वजह आयोग के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है.जबकि राजनीति पार्टियां भी अलग-अलग आकलन कर रही हैं. भाजपा कह रही है कि कम वोटिंग प्रतिशत के बावजूद उनको लाभ होने जा रहा है. वहीं, विपक्षी दल कम वोटिंग प्रतिशत को अपने पक्ष में मान रहे हैं. कम वोटिंग प्रतिशत आखिर किसको दे रहा चोट और पांचवें फेज में कहां, कितनी हो रही वोटिंग हुई है आपको बताते है ।
3 बजे तक कितना मतदान हुआ
वही लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में सारण, हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. दोपहर 3 बजे तक 43.54% मतदान हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर में 49.99% वोटिंग हुई है. सबसे कम मधुबनी में 43.77 फीसदी वोट डाले गए हैं।
अभी तक वोटिंग शुरू नहीं
वही मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के बूथ-13 और 69 पर वोटिंग अबतक शुरू नहीं हुई है. लोग वोट बहिष्कार कर रहे हैं. बूथ-13 पर लोग पुल नहीं तो वोट नहीं की बात कर रहे हैं. वहीं सीतामढ़ी में भी वोट बहिष्कार की खबर है. हाजीपुर सीट के लिए वैशाली में भी वोटिंग हो रही है. यहां वोट डालने पहुंची एक महिला को मतदान कर्मियों ने इसलिए रोक दिया, क्योंकि पेपर्स में उसकी मौत हो चुकी है. वो बोलती रही कि मैं जिंदा हूं तो सरकारी कागज में मरा हुआ कैसे बता दिया, लेकिन उसे बिना वोट डाले ही लौटना पड़ा।
यूपी के सबसे हॉट सीट
जिनपर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. इनमें सबसे हॉट सीट अमेठी और रायबरेली है. अमेठी सीट पर 2019 में 54.05 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. वहीं, रायबरेली लोकसभा सीट पर 2019 में 56.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार इन दोनों सीटों पर कितनी हो रही वोटिंग ।
ये भी पढ़ें-इस हफ्ते कई फोन हो रहे लॉन्च, अब आपके बजट में 12GB रैम के साथ मिलेगा स्मार्टफोन
वही उत्तर प्रदेश में 14 सीट पर सोमवार को 3 बजे तक 47.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 3 बजे तक अमेठी में 45.13.20 प्रतिशत, बांदा में 48..08 प्रतिशत, बाराबंकी में 55.35 प्रतिशत, फैजाबाद में 48.66 प्रतिशत, फतेहपुर में 47.25.54 प्रतिशत, गोंडा में 43.23 प्रतिशत, हमीरपुर में 48.87 प्रतिशत, जालौन में 46.22 प्रतिशत, झांसी में 52.52 प्रतिशत, कैसरगंज में 46.01 प्रतिशत, कौशांबी में 43.01 प्रतिशत, लखनऊ में 41.90 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत और रायबरेली में 47.83 प्रतिशत मतदान हुआ.