लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पक्ष हो या विपक्ष, सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार प्रसार कर रही है, इतना ही नहीं बल्की सभी पार्टियां एक दूसरे पर कई तरह के आरोप भी लगा रही है, हालही में एक वीडियो वायरल मामले में बीजेपी नेता ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पीए पर थाने में केस दर्ज कराई है, इसे लेकर इतना बवाल हुआ है कि कई थाने की पुलिस एक साथ पीए से पुछ-ताछ करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंच गई,
ये भी पढ़ें-IPL Rajasthan 2024: अंतिम दांव पंजाब को पड़ा भारी, राजस्थान की बल्ले- बल्ले
दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शिकारपुर स्थित निवास पर सोमवार को पुलिस पहुंची, जानकारी के अनुसार , बीजेपी के छिंदवाड़ा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के पीए पर गंभीर आरोप लगाए, बंटी साहू ने कमलनाथ के पीए आर के मिगलानी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस मिगलानी से पूछताछ करने पूर्व सीएम के आवास पर पहुंची ।
बताया जा रहा है कि बीजेपी के छिंदवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने पुलिस में शिकायत कर बताया था कि उनकी छवि बर्बाद करने के लिए कमलनाथ के पीए षड्यंत्र कर रहे है, बंटी साहू ने आरोप लगाया था कि PA उनकी छवि बिगाड़ने के लिए एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर रहे हैं,
ये भी पढ़ें-Bihar News: पवन सिंह पर उपेंद्र कुशवाहा ने साधा निशाना, कहा- जिसके सिर मोदी का हाथ उसे कौन रोकेगा
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कोतवाली पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई कि कमलनाथ चुनाव में मर्यादा लांघकर कूट रचित वीडियो वायरल करवाने के लिए लोगों को पैसे दे रहे हैं, बंटी साहू ने P.A पर आरोप लगाया कि कमलनाथ के P.A आर के मिगलानी और निजी चैनल के पत्रकार ने दूसरे पत्रकारों को वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का ऑफर दिया था,
ये भी पढ़ें-Salman khan:सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग का खुलासा!, ये गैंग ने हमले की ली जिम्मेदारी !
इस पूरे मामले पर सुदेश नागवंशी जो एक पत्रकार है, उन्होंने कहा कि सचिन गुप्ता नामक पत्रकार ने कमलनाथ के बंगले पर बुलवाया था, जहां उनकी मुलाकात आर के मिगलानी से कराई गई थी, पत्रकार नागवंशी ने आगे कहा कि वहां R.K मिगलानी ने बंटी साहू का एक फर्जी वीडियो वायरल करने के लिए 20 लख रुपए का ऑफर दिया, लेकिन मैंने मना कर दिया और बाद में मैंने इसकी शिकायत पुलिस से की, वही पुलिस पत्रकार सचिन गुप्ता सहित कई लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है ।