Spread the love

मेडिकल की डिग्री है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है या फिर अच्छी ज़ॉब की तलाश में तो आपके लिए अच्छी खबर है. मेडिकल करने वाले युवाओं के लिए ये अच्छा मौका है. दरअसल दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल बंपर वैकेंसी निकली हैं और कुल 255 जूनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडमिक – रेग्यूलर) के पद भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें-आईटीआई और ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका!

वही इन पदों के लिए 21 मई 2024 से आवेदन शुरू हैं. और इसके लिए 5 जून 2024 शाम 3 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसके बाद लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड 28 जून 2024 तक जारी कर दिए जाएंगे. जिसके बाद आपको एग्जाम देना होगा, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में पढ़ सकते हैं।

इतने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 255 जूनियर रेजिडेंट के पदों भरा जाएगा. इसमें सामान्य वर्ग के लिए 108, EWS के लिए 24, OBC के लिए 60, अनुसूचित जाति के लिए 43 और अनुसूचित जनजाति के लिए 20 रिक्तियां शामिल हैं. अगर आप इस भर्ती के योग्य है तो आप भी जरूर अप्लाई करें ।

शैक्षिक योग्यता

आपको बता दें कि दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया और अटल बिहारी बाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांसेज में जूनियर रेजिडेंट (नॉन अकेडमिक) के लिए भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों का किसी मान्यता विश्वविद्यालय से एमबीबीएस होना जरूरी है।

ये भी पढे़ं-इन राज्यों में मतदान जारी, अभी तक कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, देखें

वहीं जिन अभ्यर्थियों की फिल्हाल इंटर्नशिप चल रही है, अगर वे इस भर्ती के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें आवेदन करते समय डीएमसी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देना होगा. तभी अपना फॉर्म मान्य होगा. इससे ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है ।

शुल्क के रूप में देना होगा

आरएमएल अस्पताल में निकले इन पदों पर आवेदन के दौरान सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना पड़ेगा. जबकि EWS, SC, ST और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए किसी तरह की एप्लिकेशन फीस नहीं है. इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन, अधिक जानकारीक के लिए आधिकारिक वेबसाइट rmlh.nic.in पर जाएं।

एप्लीकेशन इस पते पर भेजें

आवेदन पत्र को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लें. ऐसा करने के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – rmlh.nic.in. यहीं से आप नोटिस भी चेक कर सकते हैं और आगे के अपडेट भी जान सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद ठीक से भरें, साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाएं और भेज दें.

क्या होगी सैलरी

वही सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स को हर महीने 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इन सीटों में से 12 सीटें पीडब्ल्यूबीडी ऑर्थो के लिए रिजर्व हैं. आवेदन करने के लिए शुल्क 800रुपये है जोकि 5 जून तक जमा होना अनिवार्य है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *