Spread the love

दिल्ली: लोकसभा चुनाव में दिल्ली की लड़ाई एकदम साफ हो गई है, जहां एक तरफ BJP है और दूसरी तरफ AAP और कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, बीजेपी ने 7 मौजूदा सांसदों में से सिर्फ मनोज तिवारी को ही इस बार टिकट दिया है, पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, वहीं, राजधानी दिल्ली की 7 सीटों के लिए 25 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, यहां बीजेपी का मुकाबला इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आप पार्टी से होगा ।

ये भी पढ़ें-Salman khan:सलमान के घर क्यों गए मुख्यमंत्री शिंदे, बोले-गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब महज तीन दिन का समय बचा है, इस बार आम चुनाव सात चरण में होगा, 2019 में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सीट पर जीत दर्ज की थी, ऐसे में इस बार विपक्ष ने बीजेपी को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, बीजेपी भी राजधानी दिल्ली की सातों सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने में जुटी है,

ये भी पढ़ें-UPSC Result 2023:कौन हैं आदित्य श्रीवास्तव ? जो बनें UPSC टॉपर


आपको बता दें कि Fact Adda.com इस ये दावा नहीं करता, बल्की एक न्यूज चैनल सर्व में पाया गया है कि बीजेपी इस बार भी दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है, सर्वे के अनुसार दिल्ली की सभी 7 सीटों पर एनडीए के जीतने की उम्मीद है, यहां इंडिया अलायंस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है, वहीं, अगर वोट शेयर की बात करें तो दिल्ली में NDA को 58 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, वहीं, कांग्रेस के खाते में 35 फीसदी और अन्य के खाते में 7 प्रतिशत वोट जा सकते हैं , लेकिन देखने वाली बात होगी कि आखिर ‘अबकी बार, 400 पार’ ये सपना है या सिर्फ सत्य होता भी दिख रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *