Education, Business, Jobs, Political News : Fact Adda

लेन-देन में होगी समस्या, 4 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, बैंक जाने से पहले देखें लिस्ट

आज यानी 23 मई 2024 को देश भर में गुरू पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है. जिसकी वजह से आज लगभग राज्यों में बैंक बंद है. दरअसल इस सप्ताह लोगों को पैसे की लेन-देन करने में थोड़ी परेशानी हो सकती है. क्यों कि इस बार बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बैंक में दूसरे और चौथे सप्ताह के शनिवार को बंद रहता है इस हिसाब से आज शनिवार सहित रविवार मिला कर बैंक बंद रहेंगे ।

ये भी पढ़ें-दुनिया की सबसे महंगे पंख की नीलामी, कीमत सुनकर आपका भी दिमाग होगा खराब!

आपको बता दें कि RBI द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, राजपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. अगले दिन रविवार की छुट्टी होगी. ऐसे में आपके पास काम निपटाने के लिए मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार यानी 21, 22 और 24 मई का दिन बचा है ।

वही इन जगहों पर लेन-देन बिल्कुल ठप्प रहेगा.लेकिन अगर आपको इस हफ्ते बैंक जाना है और कोई जरूरी काम निपटाना है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें. आइए जानते हैं इस हफ्ते कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं ।

ये भी पढ़ें-बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा रिजल्ट जारी , ऐसे कर सकेंगे चेक ?

दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के अनुसार, आज यानी 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन नई दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, उत्तराखंड और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है.

ऐसे में लगातार कई दिनों तक बैंकों में अवकाश रहने पर ग्राहकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनके कई जरूरी काम अटक जाते हैं, मगर बदलते वक्त के साथ डिजिटलाइजेशन के कारण आप बैंक हॉलिडे के दिन भी नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं यूपीआई के जरिए पैसे आसानी से पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसके अलावा कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का इस्तेमाल किया जा सकता है ।