Spread the love

आपने बारात तो बहुत देखी होगी, जिनके घर शादी होती है उनके घर के सदस्य से लेकर दूल्हा के दोस्त तक नाच-गा रहे होते है, क्यों कि उस दिन सबको खुशी रहती है, और सब कोई जश्न मना रहा होता है, लेकिन करनाल में भी आज एक बारात निकली, जो अपने आप में अनूठी थी, इसमें घोड़ी पर बेरोजगार युवा बैठे नजर आया, जबकि दूल्हे के दोस्त भी बेरोजगार निकले !

ये भी पढ़ें-नौ घंटे इंतजार के बाद ईवीएम मशीन वापस, नहीं पड़ा एक भी वोट, जाने क्या है कारण

जी हां, ये बेरोजगार युवाओं की बारात थी, जिसमें दूल्हे भी थे, घोड़ी भी थी, बाराती भी थे और बैंड बाजा भी था, मगर, ये किसी दुल्हन को लेने नहीं जा रहे थे, बल्कि अपनी बेरोजगारी की समस्या को उठाने के लिए बारात निकाल रहे थे, बारात में दूल्हे से लेकर बाराती तक सभी युवा बेरोजगार थे और सरकारी नौकरी न मिलने की वजह से परेशान थे, दरअसल, युवाओं की मांग थी कि इनकी भर्ती पूरी की जाए, ये वो युवा हैं जिन्हें सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरने में उम्र निकल जाने का डर सता रहा है, वो अपनी नौकरी को लेकर परेशान है ।

ये भी पढ़ें-नौ घंटे इंतजार के बाद ईवीएम मशीन वापस, नहीं पड़ा एक भी वोट, जाने क्या है कारण

आपको बता दें कि सीईटी पास ये युवा ग्रुप C की अलग-अलग विभागों के पदों पर नौकरियों की मांग कर रहे हैं, पूरे हरियाणा से युवा आज बेरोजगारी बारात निकालने के लिए करनाल में जमा हुए थे, इस प्रदर्शन में नवीन जय हिंद भी शामिल हुए, जहां सभी लोग बेरोजगार का बैनर लिए नजर आए।

युवाओं के अंदर गुस्सा है और उनका मानना है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो फिर वो वोट में सरकार को चोट देंगे, बहराल, युवाओं का बेरोजगारी बारात निकालने का तरीका काफी अनोखा है, उनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए ग्रुप C की नौकरी निकाले, ताकि समय रहते युवा नौकरी के लिए अप्लाई कर सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *