एसएससी द्वारा 2024 के फरवरी में आयोजित की गई परिक्षा का परिणाम अभी तक नहीं आया है. जितने भी बच्चे जीडी कांस्टेबल भर्ती का एग्जाम दिए है वो अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. बात करें परिणाम की तो इसका रिजल्ट इस मई माह के अंतिम सप्ताह में आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-दुनिया की सबसे महंगे पंख की नीलामी, कीमत सुनकर आपका भी दिमाग होगा खराब!
हालांकि जल्ट की घोषणा से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी आयोग की ओर से साझा तो नहीं की गई है लेकिन यह दावा किया जा रहा है कि इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस माह के लास्ट तक आ जाएगा. ये भर्तियां BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), SSF और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के लिए हैं.
ये भी पढ़ें-लेन-देन में होगी समस्या, 4 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, बैंक जाने से पहले देखें लिस्ट
वही एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम एकबार जारी होने के बाद पेपर देने वाले कैंडिडेट्स एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर कैंडिडेट्स अपनी जानकारी दर्ज करने के बाद अपना स्कोरकार्ड देख पाएंगे और उसे वहां से डाउनलोड भी कर सकेंगे. बता दें कि जीडी कांस्टेबल रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे ।
पास होने के लिए नंबर
जानकारी के अनुसार बता दें कि SSC GD (जीडी कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम अंक प्रतिशत और पासिंग मार्क्स की होगी. न्यूनतम अंक प्रतिशत और पासिंग मार्क्स सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग हैं. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम प्रतिशत 30% प्रतिशत और पासिंग मार्क्स 36 हैं. वहीं OBC/ EWS के लिए न्यूनतम प्रतिशत 25% और पासिंग मार्क्स 30 जबकि SC/ ST/ PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम प्रतिशत 20% और पासिंग मार्क्स 24 है. एसएससी जीडी 2024 में लगभग 16,185 व्यक्तियों ने भाग लिया था ।
रिजल्ट ऐसे चेक करें
सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं. उसके बाद होमपेज पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (जीडी) के रिजल्ट पर क्लिक करें. उसके बाद ऐसा करने के साथ ही एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 का पीडीएफ खुल जाएगा.अब रिजल्ट की जांच करने के बाद इसका प्रिंट निकाल सकते है।