Spread the love

आज कल लोगों के पास फोन है, तो मानो सबकुछ है, लेकिन कुछ लोग ऐसे है जिनके पास बजट नहीं होने की वजह से वो अच्छा स्मार्ट फोन नहीं खरीद पाते है, मेडिल क्लास के लोग अपनी बजट के हिसाब से फोन खरीदना चाहते है, वो कम दाम में अच्छा फोन खरीदना चाहते है, जो अब कंपनियां खुद 15 हजार के अंदर टिकाऊ और बढ़िया स्मार्ट फोन देने लगी है, हम आपको कुछ स्मार्ट फोन के बारे में बताते है जिससे आप 15 हजार के अंदर खरीद सकते है जिसका दमदार बैटरी और बढ़िया रैम वाला नया स्मार्टफोन मिल जाएंगे, जो 16 जीबी तक रैम और 5000 एमएएच बैटरी सपोर्ट के साथ आते हैं ।

ये भी पढ़ें-बिहार में गरजे अमित शाह, बोले ‘कांग्रेस ने 1947 में देश को तोड़ा, अब नहीं तोड़ने देंगे’

हमसब को पता है कि Smartphone आज के समय में हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन गए हैं, इस कोई संकोच नहीं है कि सुबह फोन के साथ होती है और रात फोन के साथ होती है, अब फोन सिर्फ कम्युनिकेशन डिवाइस ही नहीं है बल्कि एक कंम्यूटर के तौर पर काम करता है, फोन पर यूजर्स खाली समय में गेम खेल सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं, अगर कोई अच्छा नजारा है तो उसे कैमरा के जरिए फोन में कैद कर सकते हैं, सबसे खास बात यह है कि सिर्फ 15 हजार रुपये की कीमत वाले किफायती स्मार्टफोन भी बेहतरीन फोटो और वीडियो कैप्चर करने की क्षमता के साथ आते हैं, इसके अलावा बेहतर बैटरी और गेमिंग फीचर के साथ शानदार परफॉर्मेंस भी इन स्मार्टफोन में मिलता है, यहां हम आपको भारत में उपलब्ध 15 हजार रुपये के बजट में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं ,

Poco M4 5G:
इसमें 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है, इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek MT6833 Dimensity 700 (7 nm) प्रोसेसर दिया गया है, फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है, इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है, वहीं, इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये में है।

ये भी पढ़ें-Health: इन आदतों को तुरंत छोड़ दे, नहीं तो युवावस्था में हो सकते है बुजुर्ग!
Samsung Galaxy F23 5G:
इसमें 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, इसमें ऑक्टा कोर Qualcomm SM7225 Snapdragon 750G 5G (8 nm) प्रोसेसर दिया गया है, इसके रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है, वहीं, इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, फोन में 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड की कीमत 14,999 रुपये है।
Poco M6 Pro 5G Specifications
इस Poco Phone में 6.7 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिपसेट और 5000mAh बैटरी दी गई है, फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है|

ये भी पढ़ें-Nariyal pani: नारियल पानी पीने का क्या है सही समय, और किन लोगों को करना चाहिए परहेज!

Nokia G42 5G Price in India

वही ऑनलाइन amazon पर मिल रहा Nokia ब्रैंड का ये 5जी फोन आप लोगों को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिल जाएगा, इस दाम में फोन का 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा, वहीं, इस डिवाइस के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12.499 रुपये है,

Nokia G42 5G Specifications
इस NOKIA MOBILE PHONE में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, फोन में 6 जीबी रैम के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट, 50 मेगापिक्सल एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है, इस फोन को दो सालों तक एंड्रॉयड अपडेट्स मिलते रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *