Spread the love

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है मतदान को लेकर मतदाताओं में में उत्साह दिखा, राज्यवार मतदान के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा त्रिपुरा में 76.23 प्रतिशत और सबसे कम उत्तर प्रदेश में 52.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं मणिपुर में 76.06 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 72.13 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 71.84 प्रतिशत, असम में 70.66, जम्मू और कश्मीर में 67.22, केरल में 63.97, कर्नाटक में 63.90, राजस्थान में 59.19, मध्य प्रदेश में 54.83, महाराष्ट्र में 53.51 और बिहार में 53.03 प्रतिशत लोगों ने वोट किया है ।

ये भी पढ़ें-जोमैटो ने ऑनलाइन ग्राहकों को दिया झटका, हर ऑर्डर पर लगेगा अब  इतना एक्स्ट्रा चार्ज !

तो वही बिहार में 5 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान हुआ, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, इन सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ढंग और सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 9,322 मतदान केंद्र बनाए थे, इन पांच सीटों पर कुल 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 47 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं, इन उम्मीदवारों में जनता दल के 5, बहुजन समाज पार्टी के 4, कांग्रेस के तीन और राष्ट्रीय जनता दल के दो प्रत्याशी शामिल हैं ।

ये भी पढ़ें-मतदान के बीच EVM पर Supreme Court का बड़ा फैसला, विपक्ष को लगा झटका

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 सीटों पर वोटिंग हुई. शाम छह बजे तक 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ, बांका में 54 प्रतिशत, भागलपुर में 51 प्रतिशत, किशनगंज में 64 प्रतिशत, पूर्णिया में 59.94 प्रतिशत और कटिहार में 64.60 प्रतिशत मतदान हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *