Spread the love

बिहार: लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट ना मिलने से नाराज महबूब अली ने एलजेपी छोड़कर आरजेडी का हाथ थाम लिया है, वहीं आरजेडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महबूब अली कैसर का पार्टी में स्वागत किया है, लोकसभा चुनाव के बीच राजनेताओं के एक दल से दूसरे दल में आना-जाना जारी है, वही खगड़िया से मौजूदा सांसद महबूब अली कैसर एलजेपी का साथ छोड़कर लालू यादव की पार्टी का दामन थाम लिया है।

ये भी पढ़ें-गिरिराज सिंह का आरजेडी पर हमला, बोले 40 सीटें पीएम मोदी के नाम

वही रविवार को पटना में उन्होंने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई, तेजस्वी ने उनका पार्टी में स्वागत किया है, बता दें कि महबूब के बेटे यूसुफ सलाउद्दीन पहले से ही आरजेडी में हैं, महबूब अली के आरजेडी में शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि महबूब अली के आरजेडी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी, वह लालू यादव से मुलाकात कर चुके है, चुनाव में दो खेमा है, एक तरफ कलम बांटने वाले हैं और दूसरी तरफ तलवार बांटने वाले हैं ।

ये भी पढ़ें-रामदेव बाबा को SC से लगा बड़ा झटका,देने होंगे 4.5 करोड,जानिए पूरा मामला

वही आरजेडी में आते ही खगड़िया सांसद महबूब अली ने जमकर आरजेडी की तारिफ की, और कहा कि लालू यादव का दिल बहुत बड़ा है, मैं राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री था, आज सही मायनों में मेरी घर वापसी हुई है, तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री रहते बेहतरीन काम किया, लालू यादव ने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी और तेजस्वी यादव ने आर्थिक न्याय का नारा दिया, मैं एनडीए में था,पता नहीं क्यों मेरा टिकट काट दिया ।

ये भी पढ़ें-गिरिराज सिंह का आरजेडी पर हमला, बोले 40 सीटें पीएम मोदी के नाम

सांसद ने आगे कहा कि पिछले 10 साल में मैं चुनाव जीतकर लोकसभा में जाने वाला NDA का इकलौता मुस्लिम सांसद था, आज ये लग रहा है कि उन्हें हमारे वोट की जरूरत नहीं, मैंने गद्दारी नहीं की, हम हमेशा से रामविलास पासवान के बाद जो सीनियर नेता थे उनके साथ रहा, लेकिन पत्ता नही फिर भी मेरा टिकट क्यों काट दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *