बिहार: लोकसभा चुनाव के सभी उम्मीदवार रैली पर रैली कर रहे है, इसी बीच मतदाताओं को लुभाने के लिए आरजेडी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है जिसे लेकर अब विपक्षी नेता हमलावर है, जदयू के नेता नीरज कुमार ने कहा है कि 23 सीटों पर लड़ने वाली आरजेडी के नेता तेजस्वी खुद संतरा खा रहे है र सहयोगियों को छिलका खिला रहे है तो वही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि राजद के घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं, जैसे सूरज पश्चिम से उगाएंग, समुद्र के पानी को मीठा बना देंगें।
ये भी पढ़ें-RJD का घोषणा पत्र जारी, 1 करोड़ नौकरी और महिलाओं के लिए खास ऐलान, मेनिफेस्टो की बड़ी बातें
आपको बताते चले कि लोकसभा चुनाव में सभी नेता अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे है वो एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे है कोई सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहा है तो कोई मीडिया के सामने आकर अपनी बातों को रख रहे है कैसे भी करके मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे है, जैसे आरजेडी का घोषणापत्र जारी हुआ वैसे ही विपक्ष के नेता हमलावर हो गए, तरह तरह के कमेंट करने लगे है जदयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि ‘खुद तो 23 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और राष्ट्रीय संदर्भ का घोषणापत्र जारी कर रहे हैं, पूरे देश का राजनीतिक एजेंडा सेट कर रहे हैं, पिछले लोक सभा चुनाव में राजद को एक भी सीट नहीं मिली थी,’ जबकि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने तो गजब की बात कह दी है।
आपको बातते चले कि आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र में शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें रोजगार, किसानों, महिलाओं के लिए कई वादे किए गए हैं ।इसी को लेकर नेताओं का कमेंट आने लगा है ।
ये भी पढ़ें-masjid me modi:हर हर मोदी, घर-घर मोदी के नारों से गूंज उठी मस्जिद, अब मुस्लिम देंगे पीएम को वोट!
वही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तो इससे एक कदम आगे निकल गए, उनका तंज पढ़िएगा तो हंस-हंस कर पेट फूल जाएगा, खैर, पढ़िए कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर क्या पोस्ट किया है । उन्होंने लिखा कि
राजद के घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं,जो निम्नलिखित हैं…
भारत में अमेरिका का विलय करेंगे।
सूरज पश्चिम से उगाएंगे।
समुद्र के पानी को मीठा बना देंगें।
पहाड़ हवा में उड़ेगा।
अब जब तेजस्वी यादव जी को पता है कि उनकी सरकार बन ही नही रही तो वह कुछ भी घोषणा कर सकते हैं ।
वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज तंज कसते हुए कहा कि संतरा खुद खा रहे हैं और छिलका सहयोगी को दे रहे हैं, और छिलके का रस अपनी आंखों में डाल रहे हैं, उन्होंने कहा कि जिस तरह से आरजेडी ने अपने घोषणापत्र में राष्ट्रीय मुद्दों की चर्चा की, उससे साफ है कि राजद का नेतृत्व राजनीतिक रूप से नाबालिग है, जदयू नेता ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन में राजद सहयोगी दल है जिसे अपनी औकात का ज्ञान कम है।