Education, Business, Jobs, Political News : Fact Adda

Loksabha chunav 2024: वोटिंग बूथ पर तैनात सिपाही की राइफल चोरी, पुलिस महकमे में हड़कंप

नवादा में एक पुलिसकर्मी की बड़ी लापरवाही सामने आई है, उसकी लापरवाही को देखते हुए प्रशासन को तुरंत उसे निलंबित करना पड़ा, खबर है कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है, लेकिन इससे पहले वहां तैनात सिपाही का रायफल 20 राउंड गोली के साथ गायब हो गया, इस बात की सूचना मिलते ही सिपाही को तुरंत निलंबित कर दिया गया, यह घटना पकरीबरावां के राजेबीघा गांव की है,

ये भी पढ़ें-UP Board Result: इस दिन जारी होंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम, नोट करें डेट

आपको बता दें कि बिहार के नवादा में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के दौरान जिले के पकरीबरावां के राजाबीघा गांव में बूथ संख्या 234 पर सिपाही के राइफल चोरी होने की बात सामने आई है, आरोप है कि मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर की दूरी पर बारात ठहरी हुई थी, बारात में आए किसी शख्स ने रात में राइफल चोरी की है, फिलहाल पुलिस राइफल की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है,

ये भी पढ़ें-बिहार में भीषण गर्मी के बीच हो रही वोटिंग,लोग बढ़-चढ़ कर कर रहे हैं मतदान

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पोलिंग पार्टी के साथ 5 सुरक्षा बल गए हुए थे, जिसमें समस्तीपुर जिला बल के सिपाही उत्तम कुमार राउत की राइफल रात को ही किसी ने चुरा ली, जब जवान सुबह उठे तो उसने अपना रायफल वहां नहीं पाया, जिसके बाद उसने पकरीबरावां थाना में आवेदन दिया, लेकिन इतनी देर हो जाने के बावजूद अभी तक राइफल बरामद नहीं हुई है,

बताया जा रहा है कि इस घटना में पुलिस ने छापेमारी करते हुए बाराती के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं, तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया गया है, खबर है कि सिपाही के एसएलआर रायफल में 20 राउंड गोली भी थी, सिपाही उत्तम कुमार को उस बूथ पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किसी नतीजे तक पहुंचा जा सकता है, अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर पुलिस कब तक चोरों तक पहुंच पाती है ।