10वीं क्लास का रिजल्ट आ घोषित होने वाला है. दरअसल राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज शाम 5 बजे तक 10वीं का रिजल्ट जारी कर देगा. अपना रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट देखना होगा. वही इस साल 10 लाख विद्यार्थियों ने बोर्ड के नतीजों का इंतजार कर रहे थे जिनका इंतजार अब जाकर खत्म होने को है, वही इस साल बोर्ड एग्जाम 7 मार्च से 30 मार्च तक परीक्षाएं आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट आज आने को है ।
परीक्षाएं कब से कब तक चली थीं
वही राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक चली थीं, जिनका आयोजन दो शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से रात 11:45 बजे तक किया गया था. आरबीएसई द्वारा कक्षा 10 के लिए माध्यमिक सीडब्ल्यूएसएन परीक्षा 7 मार्च से 27 मार्च, 2024 तक एक ही सत्र में आयोजित की गई थी, जो सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चली, दो पाली में बच्चों ने एग्जाम दिए थे ।
रिजल्ट देखने का आधिकारिक लिंक
आरबीएसई 10वीं परिणाम 2024 चेक करने के लिए आधिकारिक लिंक rajeduboard.rajasthan.gov.in है. छात्र अपना परिणाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी देख सकते हैं.
rajeduboard.rajasthan.gov.in
rajresults.nic.in
ये भी पढ़ें-आयकर विभाग सख्त,इतने तारीख तक आधार से लिंक करें पैन कार्ड, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान, जाने
कैसे होगा रिजल्ट जारी ?
राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा और इस दौरान, जिलावार परिणाम, लड़के-लड़कियों का पासिंग पर्संटेज, पूरक परीक्षाओं की तिथि, स्क्रूटनी की तिथियों जैसी जानकारी को भी साझा किया जाएगा. राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में शामिल हो चुके छात्र आज शाम को अपना रिजल्ट देख सकते है ।
रिजल्ट आज
वही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार 10वीं कक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए थे.
ये भी पढ़ें- परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक ऐसे रखें बरकरार, बनी रहेगी महक!
उनकी परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच हुई थी. पिछले साल 2023 में 10वीं कक्षा का परिणाम 90.49 प्रतिशत रहा था. वहीं पिछले साल परीक्षा समाप्ति के बाद करीब 50 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिए गए थे. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव होने की वजह से करीब 60 दिन बाद परीक्षा परिणाम जारी किया जाने वाला है.