Spread the love

लोकसभा चुनाव के बीच ईडी का एक्शन भी जारी है, ईडी ने छापेमारी करते हुए नोटों का पहाड़ पाया है, दरअसल झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के घर नोटों का पहाड़ मिला है, जिसके बाद अब नोटों के ढेर पर राजनीति तेज हो गई है, प्रधानमंत्री मोदी भी इस मुद्दे को उठाने में पीछे नहीं रहे, उन्होंने ओडिशा के नबरंगपुर में एक रैली के दौरान कहा कि मैं रुपया एक भेजूंगा तो भी खाने नहीं दूंगा, जो खाएगा’ वो जेल जाकर खाना खाएगा, जेल की रोटी चबाएगा, प्रधानमंत्री ने कहा कि आज घर जाओगे तो टीवी पर देखना आज यहां पड़ोस में (झारखंड) नोटों के पहाड़ पाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-वोट देने से पहले जानिए, अगर गलती से दो बार EVM का बटन दब जाएं तो क्या होगा?

वही प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी माल पकड़ रहा है, उन्होंने लोगों से पूछा कि अब मुझे बताओ, क्या मैं उनकी चोरी बंद कर दूं, उनकी कमाई बंद कर दूं, उनकी लूट बंद कर दूं, वो मोदी को गाली देंगे कि नहीं देंगे? लेकिन मुझे ये काम करना चाहिए या नहीं? मुझे आपके हक का पैसा बचाना चाहिए या नहीं,

साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘इसलिए मोदी ने जनधन खातों, आधार और मोबाइल की ऐसी त्रिशक्ति बनाई कि गरीबों का पैसा लूटना बंद हो गया, अब घर बनाने का पैसा सीधा आपके खाते में, गैस का पैसा सीधा आपके खाते में, मनरेगा का पैसा सीधा आपके खाते में, किसान सम्मान निधि का पैसा आपके खाते में यानी सबको सीधा लाभ कोई भेदभाव नहीं और ये ‘मोदी की गारंटी’ है।’

ये भी पढ़ें-7 मई को 93 सीटों पर होगी वोटिंग, इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में होगी कैद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं गरीब मां का बेटा हूं और मुझे गरीब का दर्द समझ में आता है, मैं एक रुपए भेजूंगा और एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा, जो खाएगा, वो जेल जाकर खाना खाएगा, जेल की रोटी चबाएगा, अभी आप घर जाकर टीवी में देखना, यहां पड़ोस में झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *