आपको याद होगा कि 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था कि जिसमें उन्होंने बताया था कि 1 करोड़ घरों को फ्री बिजली का लाभ देना है. अब ये योजना गांव तक पहुंच चुकी है. लोगों को मिलना भी शुरू हो गया है. इस योजना में लाभार्थियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है और साथ ही सब्सिडी का लाभ भी दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी करने का मौका, 10 मई 2024 से पहले करें अप्लाई
दरअसल, आपको रूफटॉप सोलर पैनल लगवना होता है, जिसके लिए आपको सब्सिडी मिलती है जो सीधा आपके बैंक खाते में भेजी जाती है. ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़कर मुफ्त बिजली और सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो https://pmsuryaghar.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है कि कैसे आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं और अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर चुनें |
अब अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनें. फिर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें |
नए पेज पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल डालकर लॉगइन करें, जब फॉर्म खुल जाएगा तो इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें.
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे |
सरकार का प्लान क्या है?
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री-सूर्य घर योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक स्कीम है, जिसके तहत 1 करोड़ घरों के छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है, जिससे मुफ्त बिजली की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. अगर आप इस योजना के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाते हैं तो सरकार लाभार्थियों को अलग-अलग कैटेगरी में 78,000 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान करेगी.
ये भी पढ़ें- 10वीं 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेट जारी, ऐसे चेक करें शेड्यूल ?
इसका मकसद यह है कि लोग सोलर पैनल की स्थापना कर सकें और अपनी ऊर्जा की जरूरतों को पूरा कर सकें. इससे आम जनता को सालाना 18 हजार रुपए की बचत होगी और सरकार के ग्रीन एनर्जी का सपना जल्द पूरा हो जाएगा ।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं?
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इस योजना को बढ़ावा देने के लिए इंडिया पोस्ट ने कहा है कि लोग डाकघर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. साथ ही सब्सिडी के बारे में भी जानकारी पा सकते हैं. कर्नाटक पोस्टल सर्कल में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू भी किया जा चुका है. आप जाकर के पोस्ट ऑफिस से ऑनलाइन करा सकते है. लोग अपने नजदीकी डाकघर, ग्राम डाक सेवकों के पास इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ।