Spread the love

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने कहा कि बैरकपुर की धरती इतिहास रचने वाली धरती है, आजादी में अहम भूमिका निभाने वाली धरती है, लेकिन TMC इसका क्या हाल बना रखा है, यहां आज घुसपैठिए फल फूल रहे है, बाहर से आकर लोग रह रहे है, सभी के हाथों में बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है, एक समय था, जब बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में ये अपना बड़ा योगदान देता था, एक समय था, जब बंगाल में एक से बढ़कर एक नए वैज्ञानिक खोज हुआ करती थी, लेकिन आज बंगाल की स्थिति कुछ और ही है,

ये भी पढ़ें-Mother’s Day क्यों मनाया जाता है? इसकी शुरुआत कब और कैसे हुआ

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है, टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती, ये सरकार राम नवमी नहीं मनाने देती है,एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा, जब तक मोदी है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा, राम नवमी मनाने से भगवान राम की पूजा से कोई आपको रोक नहीं पाएगा, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कोई पलट नहीं पाएगा,

साथ ही उन्होंने कहा कि सीएए कानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा, बंगाल में हुई लूट की पाई-पाई का हिसाब मोदी लेगा, ये जो नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं, इनके मालिकों को छोड़ा नहीं जाएगा, मैं भ्रष्टाचार के पीड़ित और बंगाल वालों को कहूंगा, कोई भी भ्रष्टाचारी बचने वाला नहीं है, जो करोड़ो रुपए बरामद हो रहे हैं, इसको गरीबों को देने के लिए मोदी रास्ता खोज रहा है, विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल जरूरी है ।

ये भी पढ़ें-जल्दी थकान हो जाती है तो अभी शुरू कर दे इन सब्जियों का सेवन, मिटेगी कमजोरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि TMC-कांग्रेस के इंडी अलांयस ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की पॉलिटिक्स के आगे घुटने टेक दिए हैं, TMC के MLA ने कहा कि हिंदुओं को भगीरथी में बहा देंगे, सोचिए, इतनी हिम्मत, इतना साहस! इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर रख दिया है, वोटबैंक की राजनीति ने CAA जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को विलेन बनाकर पेश किया, CAA कानून तो पीड़ितों को नागरिकता देने का कानून है, इससे किसी की नागरिकता नहीं छिनती लेकिन कांग्रेस-TMC जैसे दलों ने इसे भी अपने झूठ के रंग से रंग दिया,

जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको टीएमसी के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है, भारी संख्या में वोट देना है, ज्यादा से ज्यादा परिवारों में जाइए और लोगों से मिलिए और कहिएगा मोदी जी आए थे और उन्होंने आपको जय श्रीराम कहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *