दिल्ली: इन दिनों देश में लोकसभा का चुनाव है इसे जितने के लिए सभी दल दिन-रात एक कर रखा है, इसी कड़ी में मंगलवार को देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रूद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ ही विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला,साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के लोगों का बिजली का बिल से मुक्त कराने का मंत्र बताया ।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का बिजली का बिल जीरो हो, इसके लिए पीएम सौर्य ऊर्जा कार्यक्रम के तहत आपके घर को छत में सौर ऊर्जा लगाई जाएगी, जिससे आपके घर का बिल जीरो हो जाएगा, 10 साल में जो हुआ है वो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो बहुत आगे जाना है, मोदी मौज करने के लिए नही, मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है, 10 साल में जो विकास हुआ है वो तो केवल ट्रेलर है, साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तो देश को बहुत आगे लेकर जाना है। साथ ही मोदी ने कहा कि – कांग्रेस ने टुकड़े करने वाले को टिकट दे दिया है, कांग्रेस ने विपिन रावत का अपमान किया था, इनसे देशभक्ति की बात गले नहीं उतरती, कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में इतना धंस गई है कि देश के लिए सोच ही नहीं सकती,
आगे पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या हो गए ?, आग लगाने की बात करने लगे, उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चुनचुन कर साफ कर दो, इस बार इनको मैदान में मत रहने दो, कांग्रेस के बड़े नेता ने दक्षिण भारत को अलग करने की बात कही, आप बताइये देश के टुकड़े करने वालों को सजा मिलनी चाहिए या नही,
साथ ही उन्होंने कहा कि देवभूमि का आशीर्वाद मेरी शक्ति है. जब भी उत्तराखंड की धरती पर आता हूं, मुझे बड़ा सुकून मिलता है, जनता मोदी-मोदी के नारे लगा रही है ।